Thursday, December 27, 2012

HTET : HC vacates stay on results for 14,000 new PGT posts


HTET : HC vacates stay on results for 14,000 new PGT posts



CHANDIGARH: While vacating the stay on the announcement of results for around 14,000 new posts of Post Graduate Teachers (PGTs), the Punjab and Haryana high court on Friday held that only those who clear the Haryana Teachers Eligibility Test (HTET) would be eligible for teaching posts in Haryana.

With these orders, candidates having qualified the eligibility test of state, other than Haryana or Central Teachers Eligibility Test (CTET), will not be eligible for these teaching posts in the state.


A division bench headed by chief justice A K Sikri also upheld the condition of Haryana School Teachers Selection Board (HSTSB) that all candidates with four years of teaching experience are eligible for appointments if they qualify HTET before 2015.

The bench passed these orders while dismissing a petition filed by some HTET qualified candidates, who had sought directions to quash the selection criteria which allowed candidates, who have not qualified HTET but are working in any recognized school for the last four years, to become eligible for these posts.

In June this year, Haryana had advertised around 14,000 posts of PGTs in which the government had given relaxation to those candidates from qualifying HTET having teaching experience of four years.

The petitioners had contended that the government was exempting the candidates from HTET just to accommodate the guest teachers working in various schools of the state for last so many years.

Acting on their petition, the HC had restrained HSTSB from declaring the final result of selection in August this year.

News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-12-22/india/35969119_1_hc-vacates-hstsb-htet / Times of India (22.12.2012)
********************

टीचर भर्ती का रास्ता साफ
चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार को प्रदेश में चल रही अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया। कोर्ट ने सौ के करीब उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा चार साल का अनुभव वाले उम्मीदवारों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में छूट देने को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट के इस आदेश से हजारों उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं जिन्होंने टीचर भर्ती बोर्ड द्वारा कटऑफ के नियम को हाईकोर्ट में चुनौती थी तथा कोर्ट के आदेश पर प्रोविजनल तौर पर इस भर्ती में भाग लेने की इजाजत पाई थी। कोर्ट के इस आदेश से उन सभी के आवेदन फार्म रद हो गए हैं और भर्ती प्रक्रिया पर छाए बादल हट गए हैं। शुक्रवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके सिकरी पर आधारित खंडपीठ ने इन याचिकाओं को खारिज करते हुए सरकार द्वारा चार साल के अनुभव पर अध्यापक पात्रता परीक्षा में छूट के फैसले पर रोक के आदेश जारी न करने का फैसला देते हुए स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार ने अनुभव के लिए जो समय तय किया है वह सही नहीं है। इस मामले में समय सीमा न तय करते हुए कोर्ट ने केवल चार साल के अनुभव के आधार पर छूट जारी करने का आदेश दिया
**************

भास्कर न्यूज -!- फतेहाबाद
पपीहा पार्क फतेहाबाद में बुधवार को पात्र अध्यापक संघ की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बोलते हुए जिला प्रधान बिजेंद्र लहरिया ने बताया कि 4 वर्ष अनुभव के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त उम्मीदवारों ने 2 से 3 बार अध्यापक पात्रता परीक्षा में बैठकर परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि सरकार टीचर भर्ती में इस तरह के मापदंड बनाकर पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार के इस कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापक संघ 3 फरवरी 2013 को रोहतक में न्याय रैली करके अपनी आवाज को बुलंद करेगा
News Date- 27.12.12.


*************
सरकार तत्परता दिखाए
Jagran Sampadkiye -

उच्च न्यायालय के आदेश से प्रदेश में अध्यापक भर्ती पर छाए बादल छ्रंटने के बाद सरकार को भर्ती प्रक्रिया की अन्य व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करते हुए तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के लिए तत्परता दिखानी चाहिए। कोर्ट के आदेश से ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की तदर्थ अनुमति पाने वाले अन्य राज्यों से अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को निराशा अवश्य होगी क्योंकि याचिकाएं खारिज होने से उनके आवेदन रद जो हो गए। अब हरियाणा से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को ही भर्ती का अवसर मिलेगा। बड़ी राहत उन उम्मीदवारों को मिली है जो पात्रता परीक्षा तो पास नहीं कर पाए पर चार वर्ष या उससे अधिक का अध्यापन का अनुभव रखते हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए सरकार ने समय-समय पर प्रावधान तो किए परंतु अब भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। अध्यापक पात्रता परीक्षा नियमित रूप से नहीं हो पा रही, इसका खमियाजा अंतत: शिक्षा क्षेत्र को ही भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा नीति में आवश्यक-अपेक्षित बदलाव के लिए तत्परता का अभाव भी स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है, हां बार-बार ऐसे प्रयोग अवश्य हो रहे हैं जो शिक्षा विकास की गति को अवरुद्ध ही कर रहे हैं। शिक्षा विभाग को इन तमाम कमी-कमजोरियों को दूर करने के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण को सामने रखते हुए नीति-रणनीति तैयार करनी चाहिए। अध्यापक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा क्षेत्र की एक बहुत बड़ी विसंगति दूर करने में निश्चित तौर पर कामयाबी मिलेगी जो शिक्षक-छात्र अनुपात सही न होने के कारण झेलनी पड़ रही है। अध्यापक पात्रता परीक्षा हर वर्ष नियमित रूप से हो और जैसा बार-बार कहा जा रहा है कि तदर्थवाद से शिक्षा विभाग को हर हालत में बचना चाहिए। यह वह प्रकृति है जिसका विभाग ने सबसे अधिक सहारा लिया। प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक अनुबंधित, पार्ट टाइम टीचर के रूप में अस्थायी समाधान को ही प्राथमिकता दी गई। दीर्घकाल में इसका लाभ कम और नुकसान अधिक हो सकता है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास जरूरी हैं। शिक्षा विभाग में भी यदि ठेका प्रथा का सहारा लिया जाएगा तो भविष्य की बुनियाद कैसी रखी जाएगी, आसानी से समझा जा सकता है। कोर्ट के फैसले के आलोक में सरकार को अपने संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करके दीर्घकालिक योजना तैयार करनी चाहिए। तभी व्यवस्था की कमजोरियां दूर होने के साथ समस्या का स्थायी समाधान संभव हो पाएगा

[स्थानीय संपादकीय: हरियाणा]

Source : Jagran ( 23.12.12)

*********************

बीएड अध्यापकों को कर दिया जेबीटी भर्ती से बाहर


कैथल, 25 दिसंबर (निस)। प्रदेश सरकार ने पहले तो बीएड डीग्री धारकों को जेबीटी की एचटैट परीक्षा की पात्रता हासिल करने का मौका दे दिया और जब हजारों बीएड धारकों ने यह पात्रता पास कर ली तो अब उन्हें जेबीटी भर्ती से वंचित कर दिया गया। बीएड डीग्री धारकों व अध्यापकों को गहरा धक्का उस समय लगा है जब पहले उन्हें जेबीटी भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका दे दिया गया और जब उनसे परीक्षा फीस के नाम पर करोड़ों रूपए वसूल कर लिए तो उन्हें इस भर्ती से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस फैंसले से लगभग 15 हजार बीएड अध्यापक जेबीटी भर्ती से वङ्क्षचत हुए है, जिनमें सरकार के प्रति गहरा रोष बना हुआ है। यह रोष आज हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की जिला स्तरीय जवाहर पार्क में हुई बैठक में भी जताया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष राविश ने की।
उन्होंने उपस्थित अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब सरकार ने बीएड योग्यता वाले युवाओं को जेबीटी एचटैट परीक्षा पात्रता हासिल करने का मौका दिया है तो अब उन्हें जेबीटी भर्ती में भी मौका दिया जाना चाहिए था, जबकि उनसे आवेदन करवाकर करोड़ों रुपए वसूल कर लिए गए। उन्होंने कहा कि गत 25 मार्च के प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा व हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि चार वर्ष के अनुभव वाले अध्यापकों को एचटैट पात्रता से छूट देकर नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार का यह आश्वासन महज दिखावा ही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि न तो बीएड को जेबीटी के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया जबकि हजारों प्राध्यापकों का चार वर्ष का पूरा अनुभव न होने के कारण तथा कट आफ लिस्ट से बाहर होने के कारण वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। इस तरह हरियाणा सरकार ने एचटैट पास करने के बावजूद भी15 हजार बीएड अध्यापकों को जेबीटी भर्ती से वंचित कर दिया है, जो अति निंदनीय है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही इस बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आगामी 6 जनवरी को रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय बैठक में आगामी आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान सुनील बूरा, देवेंद्र सीवन, वेदपाल, कर्ण सिंह, नरेंद्र ढांडा, रोहताश नरड़, कृष्ण बात्ता, कृष्ण कुमार, सुशील हसंपुरा, विकास कोलेंखां, तेजपाल बात्ता, महेंद्र क्योड़क, विनोद कोटड़ा, अंजू चोशाला, मीनू  सहित भारी संख्या में अतिथि अध्यापक मौजूद थे।

News Source : dainiktribuneonline.com/2012/12
**************

I am unable to understand one point,  I felt  that CTET exam is for Primary OR Upper Primary Level (OR upto some extent to TGT teachers). 
What is the relation of CTET exam with PGT.

Punjab and Haryana highcourt judgement is good for those guest teacher who have experience of more than 4 year.


Friday, December 14, 2012

CTET / PSTET / HTET : अन्य राज्यों से पात्रता परीक्षा पास को राहत


CTET / PSTET / HTET : अन्य राज्यों से पात्रता परीक्षा पास को राहत

चंडीगढ़- समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं करने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही सीबीएसई व अन्य राज्यों से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले दर्जनों उम्मीदवारों को राहत देते हुए उनको प्रोविजनल तौर पर जेबीटी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। चीफ जस्टिस एके सिकरी व जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ के समक्ष अलग-अलग ऐसे कई मामले आए जिसमें मांग की गई कि उन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा अन्य राज्यों से पास की हुई है। दोनों खंडपीठ ने अलग-अलग मामलों पर सुनवाई करते हुए सरकार द्वारा वर्तमान में जेबीटी भर्ती में ऐसे सभी उम्मीदवारों को राहत देते हुए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की छूट दे दी, जिसने अन्य राज्यों से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हुई थी। ऐसे उम्मीदवारों में सीबीएसई, यूपी से परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा थी। याचिकाकर्ता की वकील अलका चतरथ ने प्रदेश सरकार द्वारा समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा न करवाने के कारण ऐसे उम्मीदवारों को भाग लेने की कोर्ट से मांग की थी, जिन्होंने कहीं से भी अध्यापक पात्रता परीक्षा पासकी हुई हो। हिसार की सरोज शर्मा व अन्य द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने हजारों अध्यापक के पदों के लिए विज्ञापन तो निकाल दिए लेकिन उसने नियमों का पालन नहीं किया। एनसीटीई के अनुसार सरकार को हर साल एक बार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करना पड़ता है, लेकिन प्रदेश में पिछले तीन साल केवल में केवल एक बार यह परीक्षा हुई है जिस कारण हजारों टीचर इस परीक्षा से वंचित रह गए। याचिकाकर्ता के अनुसार सरकार ने हर साल परीक्षा आयोजित नहीं के कारण उसके जैसे हजारों उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने से वंचित रह गए। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की है कि सरकार ऐसे उम्मीदवारो को इस परीक्षा से छूट दे और भर्ती प्रकिया में भाग लेने की अनुमति दे। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को इस मामले मेंनोटिस जारी कर जवाब देने का आदेश दिया है। Source: Dainik Jagran


Friday, December 7, 2012

Sarvepalli Radhakrishnan School Primary Teacher



Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com 
Sarvepalli Radhakrishnan School
HANSI ROAD, BHIWANI – 127 021 (HARYANA)



The Eligible candidates may attend Walk-in-interview at SCERT, Sohna Road, Gurgaon as per
Schedule for the following posts:-


1- Primary Teachers-04 Posts [ ESM(BCA) = 01,  ESM (GEN) = 01 &  others=02]
     Date of Interview  20-12-2012 at 10-00AM

2 - Lecturer Physics-01 Post,Date of Interview  21-12-2012 at 10-00AM


3 - Information Technology Manager(Academic) (No. of Post-01)      
     Date of Interview 21-12-2012 at 10-00AM

Tuesday, November 27, 2012

RTE / HTET : Haryana falters in implementing RTE, gets HC notice


RTE / HTET : Haryana falters in implementing RTE, gets HC notice


CHANDIGARH: Taking cognizance of a petition alleging failure of the Haryana government in implementing the Right to Education (RTE) Act in its true spirit, the Punjab and Haryana and high court on Tuesday issued notice to the state government.
Division bench headed by Chief Justice A K Sikri has also issued notices to director-general of school education, director of elementary education seeking their replies, after hearing the petition filed by one Bijender Singh of Jind district.
Counsel for petitioners argued that instead of increasing the strength of teachers to implement the RTE Act, the same was being reduced by the state government. While submitting that thousands of teachers have been deployed by the state in various non teaching works such as preparing voter lists etc, Dhull argued that it is not only against the spirit of the RTE Act, but the same is detrimental to the interest of the students and hence should be depreciated.
Further seeking directions to the state government for implementation of the RTE Act, the petitioner sought directions to carry out rationalization of teachers in accordance to the provisions of the Act.
The petitioner also added the state was violating the fundamental rights of lakhs of students by not paying heed to the provisions of the Act. A brief representation too was submitted to the department, but no heed was paid to the genuine demand of the petitioner. Now, the case would come up for further hearing on December 3.


News Source : http://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/Haryana-falters-in-implementing-RTE-gets-HC-notice/articleshow/17394463.cms / Times of India (27.11.12)
*****************************************

Notices to Haryana over ‘improper implementation’ of RTE legislation

http://www.financialexpress.com/news/notices-to-haryana-over-improper-implementation-of-rte-legislation/1037324
**********************
HC issues notice to Haryana for RTE implementation
http://punjabnewsline.com/news/HC-issues-notice-to-Haryana-for-RTE-implementation.html
*************************

News Analysis : -
There are many issues arises over implementation of RTE -
1. Shortage of skilled teachers as per notification of RTE / NCTE
2. Lack of facilities
3. Timely implementation is tough as per deadlines

Friday, November 9, 2012

HTET : Haryana School Teachers Selection Board (HSTSBA)


HTET : Haryana School Teachers Selection Board (HSTSBA) 
Hartron Bhawan, Bays No. 73-76, Sector-2, Panchkula – 134105 (Haryana)


Closing date for submission of applications online: 08.12.2012 upto 5:00 p.m.
Closing date for deposit of fee: 12.12.2012 upto 4:00 p.m.

Online applications are invited for recruitment the under mentioned posts of Primary
Teachers (PRT)
 in Primary Schools in all the districts of Haryana Elementary Education Department :

  • Primary Teachers (PRT) : 8763 posts in all the districts of Haryana except Mewat Districts
  • Primary Teachers (PRT) : 1107 posts in Mewat Districts
  • Age : 18-40 years (Relaxable as per riles, See adtvt)
  • Pay Scale : Rs. 9300-34800 grade pay of Rs. 4200/-
Application Fee : Rs. 300/- for General candidates and Rs. 75/- for SC/BC candidates of Haryana. The fee should be deposited in any branch of State Bank of India 48 hours after registration of application form with CDAC Mohali. (ii) Fee for ESM and PHC candidates of Haryana is exempted.

How to Apply : Apply Online at the CDAC Mohali website on or before 08/12/2012 5.00 pm only.

Important Links - Online registration for Primary Teachers(PRT) - (Group - C Post)Click here to view the AdvertisementClick here to view Appendex A 
Click here to view Appendex B 
Click here to view Appendex C  

Please visit http://recruitment.cdacmohali.in for details and Online application format.


Closing date for submission of applications online: 08.12.2012 upto 5:00 p.m.
Closing date for deposit of fee: 12.12.2012 upto 4:00 p.m.
Closing date for counter signature of Director, Elementary Education of the concerned
State on 4 years teaching experience certificate: 08.01.2013


Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers


Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

Saturday, August 18, 2012

गेस्ट टीचर नियुक्ति घोटाले में बुरे फंसे 17 अधिकारी



गेस्ट टीचर नियुक्ति घोटाले में बुरे फंसे 17 अधिकारी

हिसार. फर्जीवाड़ा सामने आने पर हटाए गए गेस्ट टीचरों के बाद अब उन्हें नौकरी पर रखने वाले अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने मामले की पड़ताल के बाद 17 अफसरों को चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। जिन अधिकारियों के कार्यकाल में गेस्ट टीचर रखे गए उनके नाम इनमें शामिल हैं। इनमें सात अफसर फतेहाबाद और छह सिरसा जिले से हैं। इन अधिकारियों के खिलाफ शिक्षा नियमावली के नियम आठ के तहत कार्रवाई की जाएगी

शिक्षा विभाग ने 2005 में अतिथि अध्यापक नियुक्त किए गए थे। इसमें कई स्कूल मुखियाओं ने कागजात की बिना जांच पड़ताल के ऐसे अध्यापकों को नियुक्ति दे दी, जो विभाग की निर्धारित शर्तो पर खरा नहीं उतर रहे थे। शिकायत के आधार पर पिछले साल जिला स्तर पर इन गेस्ट अध्यापकों के मूल कागजों की जांच की गई। इसमें 719 अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति में गोलमाल पाया गया। इनमें से 12 शिक्षक हिसार जिले के थे। इनमें कई मामले तो ऐसे सामने आए, जो नियुक्ति के समय संबंधित पद की योग्यता ही पूरी नहीं कर रहे थे।

हाईकोर्ट के आदेशों पर हुई कार्रवाई 
इस मामले में हाईकोर्ट ने हाल ही में शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि फर्जी गेस्ट टीचर्स को नियुक्ति देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। हालांकि इन आदेशों के बाद कई गेस्ट टीचर्स को निलंबित कर दिया है, लेकिन संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब विभाग ने 17 अधिकारियों को चार्ज शीट करने के आदेश जारी किए हैं।

इन पर होगी कार्रवाई

नाम स्कूल

कृष्ण कुमार जीएचएस बन मंदौरी,फतेहाबाद
राधेश्याम वर्मा जीएचएस पीली मंदौरी,फतेहाबाद
ओमप्रकाश जीएचएस अलीपुर बरोटा,फतेहाबाद
पानूराम जीएचएस कुंदन, फतेहाबाद
पवन कुमार जीएमएस तलवाड़ी,फतेहाबाद
राजाराम जीएमएस माजरा, फतेहाबाद
बजीर सिंह जीएचएस कालूवास,फतेहाबाद
देवेंद्र सिंह जीएचएस बनहोरी, हिसार
आशा भाटिया जीजीएचएस काबरेल, हिसार
राजकुमार जीएचएस बालू, करनाल
तेजपाल जीएचएस नारायण, पानीपत
हरबिंदर सिंह जीएचएस चोरमारखेड़ा, सिरसा
भारत सिंह जीएचएस हंजीरा, सिरसा
विजय मोहन जीएचएस रंधावा, सिरसा
कमरुदीन जीएसएसएस नहराना, सिरसा
नरेंद्र जीएचएस झोरड़ नाली, सिरसा
देवीलाल जीएसएसएस अबूब शहर, सिरसा 


News Source : http://www.bhaskar.com/article/HAR-HIS-guest-teacher-recruitment-scam-3664761.html / Bhaskar.com ( 18.8.12)
*********************
It is a good step to take action against corrupt officers, so that such employees learn a lesson.
In UP also corrupt officers / candidates who are involved in cheating should also punish, so that candidates will not face such problems in coming examinations.

Sunday, July 29, 2012

CTET II - 2012 : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल

CTET II - 2012  : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल

Third CTET Online Application shall be started from 1st  August 2012 to 31st August 2012.
Examination will be on 18th November 2012

रांची : सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है

उल्लेखनीय है कि निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 के तहत केंद्र सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। बाकायदा एनसीटीई ने इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगुलेशन जारी किया है, जिसमें कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के शिक्षक के लिए अलग-अलग अर्हता तय की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी है। वहीं, राज्य स्तर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित करने का प्रावधान है। झारखंड में अभी तक एक भी 'टेट' परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो सका है

----------

सीटेट से जिन स्कूलों में बन सकते हैं शिक्षक
- सभी निजी स्कूल
- केंद्रीय विद्यालय
-नवोदय विद्यालय


- राज्य सरकार चाहे तो 'टेट' आयोजित नहीं होने पर 'सीटेट' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कर सकती है शिक्षक पद पर नियुक्ति


News Source : http://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-9517287.html / Jagran ( 29.7.12)
***********************************
Candidates can appear again to improve their scores in CTET examination.
This is 3rd CTET examination.
About CTET / TET Examination -

See Notification of NCTE - http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf



Qualifying marks  
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)   
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy; 



(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment



11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The  Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. (Pt.No. 11)

CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती


CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती

SSA Chandigarh Recruitment Processs is cancelled in Middle of Process.
State  TET Examination Pass candidates are not eligible for Union Territory posts.


Now SSA Chandigarh follow NCTE Rule , See News -


चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत चल रही 653 जेबीटी शिक्षकों की भरती प्रक्रिया को बीच में ही रद कर दिया है। बुधवार को एसएसए की गवर्निंग बाडी की मीटिंग में यह फैसला हुआ है। अमर उजाला ने ही शिक्षकों की भरती प्रक्रिया रद किए जाने की खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था। भर्ती में नियमों के विपरित सीटीईटी के अलावा स्टेट पास वालों को भी योग्य माना गया था

मार्च में विभाग की ओर से जीबीटी पदों के लिए निकाले विज्ञापन में पंजाब और हरियाणा राज्य के स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट (स्टेट) पास युवाओं को भी आवेदन की छूट दे दी थी, जबकि एनसीईटी नियमों के तहत यूटी में सिर्फ सीटीईटी को योग्य माना गया है। इस फैसले पर 50 लोगों ने हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया था। शिक्षा विभाग को आखिर में अपना फैसला वापिस लेना पड़ा। विभागीय सूत्रों के अनुसार अब एसएसए भरती में एनसीटीई नियमों को ही माना जाएगा


अगस्त में 877 पदों की भरती
शिक्षा विभाग ने एसएसए के तहत अगस्त के पहले सप्ताह में 877 नए शिक्षकों की भरती की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों के लिए सीटीईटी पास होना अनिवार्य होगा। जानकारी अनुसार जेबीटी के 653 के अलावा टीजीटी के 224 पद भी भरे जाएंगे। टीजीटी पदों का विज्ञापन दो-चार दिन के अंतराल में निकाला जाएगा।




कोट्स
एसएसए शिक्षकों की भरती के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा। एनसीटीई नियमों को ही लागू किया जाएगा।
- उपकार सिंह ( डीपीआई स्कूल)


News Source : http://www.amarujala.com/City/Chandigarh/Chandigarh-11061-54.html / Amar Ujala (26.7.12)
************************
It looks teachers recruitments under RTE are highly affected with court's decision.
It is heard KVS matter disposed of in CAT (Central Administrative Tribunal) to conduct main/descriptive examination as process change in middle is against rules.
If anybody have CAT's decision copy/news, kindly inform through comments on this blog.

Thursday, July 19, 2012

HTET : प्रदेश में सात हजार टीचर और भर्ती होंगे


HTET : प्रदेश में सात हजार टीचर और भर्ती होंगे

Haryana is going to recruit 7323 more teachers 



चंडीगढ़. हरियाणा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 7,323 अतिरिक्त अध्यापकों की और भर्ती होगी। यह भर्ती उन 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अलावा होगी, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। भर्ती प्रक्रिया राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी, जो दो चरणों में पूरी होगी

केंद्र सरकार ने हरियाणा को इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने रिक्रूटमेंट नोटिस जारी कर दिया है। कक्षा नौ से 12 के लिए इस वर्ष पहले चरण के तहत 3612 अध्यापक नियुक्त होंगे, जो कि परमानेंट होंगे। भर्ती प्रक्रिया आयोग के माध्यम से होगी


75 फीसदी हिस्सा देगा केंद्र :
राज्य सरकार जो वैकेंसी बनाकर भेजती है, उस पर केंद्र सरकार अपनी अनुमति की मोहर लगाती है। मार्च 2012 में शिक्षा विभाग ने केंद्र को प्रस्ताव बना कर भेजा था। इस मामले में अध्यापकों की सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र से आएगा और 25 प्रतिशत हरियाणा सरकार से


एसएसए भेजेगा रिपोर्ट

नियुक्तियों का यह प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा जाएगा। मामले की मॉनीटरिंग सर्व शिक्षा अभियान भी करेगा क्योंकि केंद्र को इसकी रिपोर्ट एसएसए के माध्यम से ही भेजी जाएगी।


हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए एक और मौका

हरियाणा पुलिस में सिपाही पद की भर्ती के लिए जो प्रार्थी पानीपत में शारीरिक मापतोल के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर 2618 से 13500 (सामान्य श्रेणी) तक के जो उम्मीदवार टेस्ट के लिए अम्बाला सिटी में उपस्थित हो सकते हैं।


News Source : http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-seven-thousand-teachers-will-be-recruited-in-the-state-and-3519946.html
********************
This year 2012 : All records is broken about recruitment of teachers in Goverment, Approx more than 5 lakh teachers going to appoint/ appointed in state - Bihar, Assam , Gujarat , Rajasthan , Punjab, Haryana, Meghalay, Uttrakhand, Jharkhand, Tamilnadu, Orissa, Andra Pradesh, Madhya Pradesh, Chattisgarh, Himacha Pradesh, West Bengal etc.


And if UP also included then vacancies/appointment may reach to 7 Lakh Teachers.


2012 = Biggest Year for Recruitment of Teachers.

Sunday, July 1, 2012

HTET : शिक्षक बनना है तो पात्रता परीक्षा पास करनी ही पड़ेगी



HTET : शिक्षक बनना है तो पात्रता परीक्षा पास करनी ही पड़ेगी

पात्रता परीक्षा पास करनी ही होगी
 केंद्र ने अनुभव के आधार पर पात्रता से छूट को नकारा ! सरकार असमंजस में ! राव दान सिंह ने पात्रता से छूट देने की बात पर घिरे हुए दिखे !

केंद्र सरकार ने हरियाणा में अनुभव के आधार पर छूट को नकारा पंकज कुमार पांडेय नई दिल्ली केवल अनुभव के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति मान्य नहीं होगी। प्राथमिक शिक्षा के लिए शिक्षकों की नई भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करना जरूरी होगा। यह स्पष्टीकरण केंद्र सरकार ने अपने एक आंतरिक नोट में हरियाणा सरकार के उस आदेश को नकारते हुए दिया है, जिसमें अनुभव के आधार पर एचटेट से छूट देकर अध्यापकों की नियुक्ति की बात की गई थी। केंद्र सरकार ने अब कई राज्यों से मिले प्रत्यावेदन का निपटारा करने के लिए मंत्रालय ने एक आंतरिक नोट तैयार किया है। इसमें शिक्षा का अधिकार कानून का हवाला देते हुए कहा गया है कि पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी पास करना, शिक्षा का अधिकार कानून की धारा 23 -एक और 23 -2 के प्रावधानों के तहत जरूरी है। अनुभव के आधार पर कुछ लोगों को विशेष छूट को शिक्षा का अधिकार कानून के साथ, एनसीटीई गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाएगा। मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि आंतरिक विचार-विमर्श के बाद हमने हरियाणा सरकार से अनुरोध करने का फैसला किया है कि वे अनुभव के आधार पर टीईटी से छूट का निर्देश वापस लें। हमने छूट नहीं समय दिया है, केंद्र के निर्देश की कॉपी नहीं मिली है। हरियाणा सरकार ने एचटेट से छूट नहीं दी है। शिक्षक भर्ती के लिए २०१५ तक एचटेट पास करना ही होगा।-राव दान सिंह, सीपीएस, एजुकेशन










Monday, June 11, 2012

HTET : टीईटी से छूट देने का भी ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा गेस्ट लेक्चरर को



HTET : टीईटी से छूट देने का भी ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा गेस्ट लेक्चरर को
पात्र अध्यापकों को भी कम लाभ मिलेगा

चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षक भरती बोर्ड ने पीजीटी (लेक्चरर) के 14 हजार से पदों के लिए जो आवेदन मांगें हैं, उसके लिए लगाई शर्त से हरियाणा के गेस्ट लेक्चररों को ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा। नतीजतन गेस्ट टीचरों ने 19 जून को शिक्षा सदन के सामने एक दिन का प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
इस भरती में हरियाणा सरकार ने चार साल के टीचिंग अनुभव वाले टीचरों को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट से छूट इसलिए दी है ताकि गेस्ट टीचरों को फायदा मिल जाए। अब भरती बोर्ड ने शर्त लगाई है कि पीजीटी के लिए एमए में 50 फीसदी न्यूनतम अंक हों और साथ में बीएड की डिग्री भी होना जरूरी है। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएशन, दस जमा दो और दसवीं में से किन्हीं दो में कम से कम 50 फीसदी अंक हों और एक में 45 फीसदी। ये सर्विस रूल्स 11 अप्रैल 2012 को अधिसूचित किए हैं। इससे पहले के रूल्स में प्रावधान था कि लेक्चरर के लिए एमए तो 50 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी था, लेकिन अंडर ग्रेजुएशन, दस जमा दो या दसवीं में 50 फीसदी या 45 फीसदी अंकों की शर्त नहीं थी, सिर्फ हिंदी का ज्ञान होना जरूरी था।
गेस्ट टीचर यूनियन के महासचिव राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने बताया कि सरकार ने जो टीईटी से छूट दी है, उससे गेस्ट लेक्चररों को लाभ नहीं होगा।
इस समय 2700 गेस्ट लेक्चरर हैं, जिनमें से 1500 के पास बीएड की डिग्री ही नहीं है। शर्मा ने कहा कि क्योंकि पहले वाले रूल्स में लेक्चररशिप के लिए एमए होना जरूरी था, बीएड की शर्त नहीं थी और अंडर ग्रेजुएशन, दस जमा और दसवीं में 50 या 45 फीसदी अंकों की शर्त नहीं थी, इसलिए इस भरती में उन्हें कोई फायदा नहीं होगा।
शर्मा ने कहा कि यूनियन ने 10 जून को आपात बैठक कर फैसला किया है कि गेस्ट टीचरों को एकमुश्त रेगुलर करने की घोषणा राज्य सरकार करे। अन्यथा 19 जून को शिक्षा सदन के सामने एक दिन का प्रदर्शन किया जाए


News Source : Amar Ujala (12.6.12)

Sunday, June 10, 2012

HTET : पीजीटी भर्ती को लेकर शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए मारामारी


HTET : पीजीटी भर्ती को लेकर शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए मारामारी


PGT Recruitment in Haryana, Experience Certificate Demnaded to Apply for Teacher :

तोशाम, 9 जून। हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा पीजीटी पदों के लिए चार वर्ष के शिक्षक अनुभव के आधार पर आवेदन मांगे जाने के बाद नौकरी पाने के लिए शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए मारामारी देखने को मिल रही है। सुनने में आया है कि इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए एक लाख रुपए तक की पेशकश कर चुके हैं।

इतना ही नहीं शिक्षक अनुभव के आधार पर पीजीटी के आवेदन मांगे जाने के बाद टीजीटी व पीआरटी के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी भी शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने भी दांए-बाएं से अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उक्त शिक्षक भर्ती में अनुभव के मामले में शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए क्या मापदंड अपनाए जाएंगे या फिर वास्तव में शिक्षक अनुभव का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुके भावी शिक्षकों के अधिकारियों का हनन होगा। 

यह तो भविष्य ही बताएगा। गौरतलब होगा कि हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा पीजीटी के लगभग 14216 पदों के लिए   विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं। बोर्ड द्वारा उक्त विषयों के पदों को भरने के लिए एचटेट व बीएड के साथ-साथ चार वर्ष का शिक्षक अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों से भी आवेदन बोर्ड द्वारा मांगे गए हैं। ऐसे में कुछेक अभ्यर्थी तो वास्तव में ही अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद से निजी विद्यालय में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और बोर्ड द्वारा जारी किए गए चार वर्ष के शिक्षक अनुभव के आधार पर पीजीटी पदों के आवेदन मांगने से आस बंधी है। किंतु बोर्ड द्वारा जारी किए गए चार वर्ष के शिक्षक अनुभव का फायदा उठाने के लिए उन अभ्यर्थियों ने भी कमर कस ली है, जिनके पास वास्तव में शिक्षक अनुभव का प्रमाण-पत्र तो नहीं है, लेकिन फिर भी उसे पाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। बताया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों के तो रिश्तेदार और मित्र भी एक-दूसरे से और निजी विद्यालयों के मुखियाओं से संपर्क बनाए हुए हैं।

इतना ही नहीं प्रदेश में शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र के आधार पर पीटीजी पदों के लिए आवेदन मांगे जाने के बाद टीजीटी पदों के उम्मीदवार और पीआरटी पदों के उम्मीदवार भी सक्रिय दिखाई दिए हैं, क्योंकि उक्त दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों ने भी अनुमान लगा लिया है कि देर सवेर उक्त पदों के लिए भी हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा अनुभव के आधार पर आवेदन मांगे जा सकते हैं।

लोगों में चर्चा बनी हुई है कि चार वर्ष का शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों ने एक लाख रुपए तक की पेशकश कर डाली है और पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी पदों पर नौकरी पाने के लिए शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए मारामारी देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड इस प्रकार के कथित फर्जी या जाली शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्रों में पारदर्शिता लाने और उनसे निपटने के लिए शिक्षक भर्ती बोर्ड कहां तक कारगर कदम उठा पाता है।


News Source : Denik Tribune (9.6.12)

Saturday, June 9, 2012

HTET : शिक्षक भर्ती बोर्ड के नियम बने आवेदकों के लिए सिरदर्द


HTET : शिक्षक भर्ती बोर्ड के नियम बने आवेदकों के लिए सिरदर्द

झज्जर, 9 जून (निस)। लंबे अरसे के बाद पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के नियम आवेदकों के गले नहंी उतर रहे। नए नियम बनाते हुए न तो पुराने शिक्षित आवेदकों का ध्यान रखा गया और न ही नयों के लिए एक जैसे नियम हैं। बीएड की अनिवार्यता को लेकर दोहरा मानदंड है तो बीए तक दो कक्षाओं के लिए अच्छा अकादमिक  रिर्काड कालेज स्तर से स्कूल स्तर पर लाया गया है। जिससे पुराने शिक्षित लोग आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। अनुभव का प्रमाण पत्र बनवाना भी जटिल किया गया है।

दो दिन पूर्व विभिन्न समााचार पत्रों में पीजीटी के 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने रिक्तियां घोषित की हैं। इनके घोषित होने के साथ ही नियमों की चर्चा तेज हो गई है। बोर्ड द्वारा बनाए गए नए नियम आवेदकों के गले नहीं उतर रहे। खास बात यह है कि आवेदकों को फार्म भी ऑन लाइन भरना है और किसी भी योग्यता को यदि आवेदक पूरा नहीं करता तो उसका फार्म सॉफ्टवेयर स्वीकार नहीं करेगा, ऐसे में अनेक आवेदक आवेदन कर ही नहीं पाएंगे।

 अमर सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप, अशोक सहित अनेक आवेदकों का कहना है कि बोर्ड ने बीएड की अनिवार्यता में दोहरा मानदंड अपनाया है। यदि आवेदक एचटेट पास है तो उसे बीएड की छूट है और यदि वह चार वर्ष के अनुभव के आधार पर आवेदन कर रहा है तो उसे बीएड की छूट नहीं है। ऐसे में दोहरा मानदंड गले नहीं उतरता। इनका कहना है कि हरियाणा में अब से पहले प्राध्यापक के लिए बीएड अनिवार्य नहीं थी, इसलिए ज्यादातर लोग सीधे स्नातकोत्तर में प्रवेश लेते थे। यदि बीएड लागू की जानी है तो उसके लिए बोर्ड को बाकायदा भविष्य के लिए डेट घोषित करके ही लागू किया जाना चाहिए। इस नई नीति से अनेक पात्रता पास अभ्यर्थी भी अयोग्य हो जाएंगे, चूंकि बोर्ड ने अच्छे अकादमिक रिर्काड के तहत स्नातक तक दो कक्षाओं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए हैं, जबकि एचटेट लेते समय इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई थी। ऐसे में उनकी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद वे दो कक्षाओं में कम नंबर होने पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। अमर सिंह का कहना है कि 90 के दशक तक तो बोर्ड की परीक्षाओं में 40 से 50 प्रतिशत नंबर महत्वपूर्ण होते थे। ऐसे में वे लोग वंचित रह जाएंगे जो 40 वर्ष के करीब के हैं और उनके नंबर कम हैं। अमर सिंह का यह भी कहना है कि नंबरों में एससी वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट का प्रावधान भी नहीं किया गया है। इसलिए इन वर्गों के लोग भी इसका लाभ उठा नहीं पाएंगे।
आरक्षण की नीति को लेकर भी आवेदक सवाल उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग की  हैै कि बोर्ड के नियमों को दोबारा से इस तरीके से बनाया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें वरना ज्यादातर लोग तो फार्म भरे बिना ही प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।


News Source : Denik Tribune (9.6.12)

HTET : पीजीटी के लिये गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त वापस लेने की मांग



HTET : पीजीटी के लिये गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त वापस लेने की मांग

उकलाना मंडी, 9 जून (एस)। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सेलवाल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा पीजीटी के लिये विज्ञापित 14216 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को कड़ा एतराज जताया है और इसमें लगायी गयी गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के पदों को सुनियोजित ढंग से रिक्त रखे जाने के लिये ही बोर्ड ने यह अड़ंगा लगाया है। सुरेंद्र सेलवाल ने कहा कि विज्ञापन मेें जारी हिदायतों  में गुड एकेडमिक रिकार्ड को योग्यता में शमिल किया है जिसके तहत उम्मीदवार को दसवीं व बारहवीं ,स्नातक में से किन्ही दो में से पचास प्रतिशत अंक तथा में एक पैंतालीस प्रतिशत अंक हासिल हो की शर्ता रखी गई है जबकि पात्रता परीक्षा के लिए इस प्रकार की कोई शर्त नहीं थी। इस प्रकार अनेको उम्मीदवार जो उपरोक्त शर्तों क ो पूरा नहीं करते और पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके है , अयोग्य ठहराकर उनको नियुक्तियों से दूर रखने की योजना है।  सेलवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के बच्चों को इससे बड़ा नुकसान होगा ,इस वर्ग का असली आरक्षण का हकदार वर्ग निर्धारित शर्तों के कारण स्वत: ही अयोग्य ठहरा दिया जाएगा और योग्य उम्मीदवार न मिलने का नोटिस जारी कर इस वर्ग के पदों को संवैधानिक हकों से वङ्क्षचत कह दिया जाएगा। सेलवाल ने इन गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त को हटाने की मांग की है।


News Source : Denik Tribune (9.6.12)

HTET : पात्र अध्यापक अब बन गए अपात्र

HTET : पात्र अध्यापक अब बन गए अपात्र

हरियाणा स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई शिक्षकों की भर्ती में निर्धारित मापदंडों से काफी संख्या में पात्र अध्यापक आवेदन करने से ही वंचित रह जाएंगे। जबकि पात्रता परीक्षा में बैठने पर इस तरह के कोई मापदंड निर्धारित नहीं किए गए थे और डिप्लोमा कर चुके लोगों ने पात्रता परीक्षा भी पास कर ली। पात्रता परीक्षा पास करने वाले पात्र अध्यापकों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर खुशी की लहर थी लेकिन शिक्षकों के हजारों पद का जैसे ही विज्ञापन जारी हुआ तो पात्र अध्यापकों के अरमानों पर पानी फिर गया। 


To See Advertisement for Teachers Selection By Haryana School Teacher Selection Board :
HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARDClick here to apply Online for Post Graduate Teachers(PGT)-H.E.S.-II (Group-B Services) (New) Click here to view the Advertisement (New)
Click here to view Special Instructions (New)


विज्ञापन के अनुसार पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी के लिए डिप्लोमा से पहले की दो परीक्षा 50 प्रतिशत व एक परीक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण का मापदंड दिया गया है।
 इस मापदंड पर खरे नहीं उतरने वालों ने भी बीएड और एमए करने के बाद पात्रता परीक्षा पास की है। इसी का उदाहरण बरनाला रोड निवासी मंजू रानी है। मंजू ने 1994 में 57 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की थी और 1996 में बारहवीं कक्षा में 39 प्रतिशत अंक हैं। 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीए उत्तीर्ण करने के बाद मंजू ने 51.70 प्रतिशत अंक लेकर हिंदी में एमए की। इसी के आधार पर मंजू ने एचटेट की परीक्षा भी 62 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। अब मंजू को 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक न होने पर हिंदी शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। मंजू का कहना है कि पात्रता परीक्षा के समय यह शर्त निर्धारित होनी चाहिए थी। क्योंकि पात्रता परीक्षा का मतलब ही यह है कि वह उम्मीदवार शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो गया है। इन दोहरे मापदंडों के चलते तो पात्र ही अपात्र हो गए हैं। 


अब मैं 16 वर्ष पहले पास की गई बारहवीं की परीक्षा को दोबारा कैसे उत्तीर्ण करूं। ऐसा पता नहीं प्रदेश में कितने ही ओर पात्रता परीक्षा पास कर चुके पात्र अध्यापक होंगे जो शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने में अपात्र हैं। सोमवार को बनाएंगे रणनीति शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने में नए निर्धारित मापदंड से खफा पात्र अध्यापक सोमवार को बैठक करेंगे। 


पात्र अध्यापक संघ के जिला प्रधान नानक चंद ने बताया कि एक तरफ तो सरकार चार वर्ष का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को पात्रता में छूट दे रही है वहीं दूसरी तरफ पात्रता पास शिक्षकों पर डिप्लोमा से पूर्व की परीक्षाओं में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता कर रही है। ऐसे में बहुत से शिक्षक आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। डिप्लोमा या डिग्री के बाद पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद एक और बाधा डाल दी गई है। परीक्षाओं में अंकों का लाभ तो साक्षात्कार में होता है। इन सब मुद्दों को लेकर संघ सोमवार को सुबह नौ बजे टाउन पार्क में बैठक करने जा रहा है

HTET : Put answer key on website in future: Haryana SIC to school board



HTET : Put answer key on website in future: Haryana SIC to school board


The Haryana State Information Commission has directed the state's school board to make available on its website the "answer key" to questions for exams taken by it in future. 
Disposing of an RTI appeal of a Bahadurgarh resident seeking the answer key to questions of the Haryana 
Teacher Eligibility Test in which he appeared in November 2011, State Information Commissioner Urvashi Gulati said provision of the answer key would avoid unnecessary applications for information under the RTI Act.
"The aim of the Act is to bring transparency and accountability. It is, therefore, directed that the board should ensure availability of 'answer key' to questions on its website in future," Gulati said in her order.

The Haryana Board of School Education had denied information to petitioner Anil Kumar and had not provided the answer key to questions for the Teacher Eligibility exam on the plea that documents such as OMR sheet of answer book, answer key and question paper are intellectual property/trade secret of Board and fall within the ambit of Section 8 of the RTI Act, 2005.

The Commission held that Section 8(1)(d) exempts the State Public Information officer of the Haryana Board of School Education from furnishing information including intellectual property, the disclosure of which would harm the competitive position of a third party, unless the competent authority is satisfied that larger public interest warrants disclosure of such information.

The Commission held that the burden of establishing that the information sought was exempted from disclosure under Section 8 (1)(d) of the RTI Act shall lie with the SPIO and held that "to claim this exemption, the SPIO must establish that the information sought would harm the competitive position of a third party.

"The Board is under no obligation to disclose any such material to a third party unless it is satisfied that larger public interest warrants disclosure of information as it related to third party," the order states.


News Source : hindustantimes.com (9.6.12)

Thursday, June 7, 2012

HTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू, पात्र शिक्षकों के चेहरे खिले



HTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू, पात्र शिक्षकों के चेहरे खिले


Haryana School Teacher Selection Board Publish Advertisement of 14216 Teachers.
Last Date : 28 June 2012


चंडीगढ़, 7 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा स्कूल प्रवक्ता हेतू 14216 पदों का विज्ञापन जारी करने पर प्रदेश के पात्र अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि पहली बार प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रवक्ता पद हेतु इतने बड़े पैमाने पर पद विज्ञापित हुए हैं। पिछले दो वर्षों से नियमित अध्यापकों की भर्ती के लिए पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले निरंतर संघर्ष कर रहे पात्र अध्यापकों को अब उम्मीद जगी है कि बड़ी संख्या में पदों के कारण अब वे भी नियुक्ति पा लेंगे।
हालांकि 4 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को भर्ती में पात्रता से छूट दिए जाने के निर्णय से पात्र अध्यापकों में हल्की सी निराशा नजर आई। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड ने स्कूल प्रवक्ताओं के 14216 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें मेवात कैडर के लिए भी अलग से पद विज्ञापित किए गए हैं। बोर्ड ने आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाया है, जिससे समय की भी बचत होगी।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। पहली बार स्कूल प्रवक्ता पदों के लिए इस बार बीएड को भी जरूरी योग्यता के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि मास्टर डिग्री के आधार पर अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को बीएड से छूट दी गई है। इस बार अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड को भी योग्यता में शामिल किया गया है। इसके तहत उम्मीदवार ने दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक में से किन्हीं दो में 50 प्रतिशत अंक तथा एक में 45 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर खुशी जताते हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने इसे संघ व पात्र अध्यापकों के निरंतर संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जेबीटी व मास्टर वर्ग के पदों को भी जल्द विज्ञापित करने की मांग की। संघ के प्रदेश प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने भी उम्मीद जताई है कि सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय 322 दिन की समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी



www.hpresults.nic.in – HP Board 10th Results 2012 | HP Board 10th Class Result 2012


www.hpresults.nic.in – HP Board 10th Results 2012 | HP Board 10th Class Result 2012 



HP Board 10th Results 2012 | HP Board 10th Class Result 2012 – hpresults.nic.in
Himachal Pradesh Board of Secondary Education Held Examination for Class 10th and 12th. HPBOSE was Conducted 10th Class Examination in April 2012

HP Board is Going to Publish 10th Class Results 2012 is Publish onhttp://hpbose.org/Result/MatricResult.aspx


Wednesday, June 6, 2012

HTET : पात्र अध्यापक जाएंगे हाईकोर्ट


HTET : पात्र अध्यापक जाएंगे हाईकोर्ट

Haryana Teacher Eligibility Test News :
चंडीगढ़। हरियाणा पात्र अध्यापक संघ ने चार वर्ष के शिक्षण अनुभव वाले शिक्षकों को पात्रता परीक्षा में छूट देने के सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया है।





















पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी की है। पात्र अध्यापकों को भरोसा दिया गया था कि उनको वरीयता देकर या कोटा निर्धारित करके उनके साथ न्याय किया जाएगा। सरकार के आश्वासन पर ही पात्र अध्यापकों ने आमरण अनशन समाप्त किया था। लेकिन सरकार ने पात्र अध्यापकों के साथ विश्वासघात किया है। संघ अब पात्रता से छूट देने के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देगा। संघ के प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने कहा कि 10 जून से पूरे प्रदेश में जिलावार बैठकें कर सरकार के खिलाफ पात्र अध्यापकों को लामबंद किया जाएगा

Monday, May 28, 2012

CTET / HTET / PSTET : Another recruitment of teachers under HC lens

CTET / HTET PSTET : Another recruitment of teachers under HC lens

SSA Chandigarh Recruitment News :

Chandigarh Yet another recruitment of teachers by the UT Administration has come under the scanner of the Punjab and Haryana High Court.
For allegedly allowing “less qualified” teachers from Punjab and Haryana to compete for the posts of JBT teachers in Chandigarh, the High Court has asked the UT Administration to explain.

Also, notices have been issued to Punjab, Haryana, National Council for Teachers Education (NCTE); Director, State Institute of Education; and Secretary, Sarva Shiksha Abhiyan Society. The notices were issued on a joint petition filed by as many as 53 candidates contesting for the JBT posts.

Issuing notices, the High Court has made it clear that the final claim of the petitioners will be subject to the outcome of the petition filed by them.

The petitioners have demanded setting aside of the decision of Chandigarh Administration for opening and allowing the candidates from Haryana and Punjab who have cleared Teacher Eligibility Test (TET) of their respective states to compete for the posts of JBT teachers on contract basis. An advertisement to this effect was issued by the administration on March 13.

Advocate A P S Shergill, counsel for the petitioners, has submitted that the decision to allow teachers from Punjab and Haryana for the JBT posts is totally contrary to the principles of law and against the basic criteria of appointment that is required to be followed.

Shergill contended that as per rules, the candidates who had cleared the Central Teachers Eligibility Test (CTET) were eligible to compete for the posts of JBT teachers in any Union Territory. The petitioners submitted that teachers from Punjab and Haryana who had cleared TET were “less qualified” than those who had cleared CTET.

Levelling serious allegations, Shergill said the babus of Chandigarh Administration were trying to accommodate their favourites from Punjab and Haryana in the administration by “illegally” allowing them to compete for the posts of JBT teachers.

The petitioners have also submitted that the UT Administration has allowed teachers from Punjab and Haryana contrary to the NCTE norms.

Raising an alternative demand, the petitioners have sought directions from the High Court to “Haryana and Punjab to allow the CTET candidates to participate in the selection process in their respective states at par with their own state-level TET selection process if their candidates are allowed to compete in the present selection process”.

The petitioners have submitted that candidates from Chandigarh are not allowed to compete for JBT posts in Punjab and Haryana since the states emphasise domicile.

“Punjab and Haryana governments are not allowing CTET cleared candidates from Chandigarh or other parts of India, because they are following the NCTE rules which UT is not following,” read the petition.

The respondents have been given time till the first week of July to respond to the allegations levelled by the petitioners.

Teachers recruitment in Chandigarh under HC scanner


Teachers recruitment in Chandigarh under HC scanner

CHANDIGARH: The recent recruitment of teachers by the Chandigarh administration has come under the scanner of Punjab and Haryana High Court after a petition was filed against it.

The High Court has sought explanation from the UT administration for allegedly allowing “less qualified” teachers from neighbouring Punjab and Haryana to compete for the posts of JBT teachers advertised by the administration on March 13.

HC has also issued notices to Punjab, Haryana, National Council for Teachers Education( NCTE), Director, and Secretary of Sarva Shiksha Abhiyan (SSA). A joint petition has been filed by as many as 53 candidates who had contested for JBT posts.

The petitioners have even demanded that decision of UT administration to allow Punjab and Haryana candidates who cleared Teacher Eligibility Test(TET) of their concerned states should be annulled.

The petitioners counsel, Advocate APS Shergill, submitted that UT’s decision to allow the teachers from neighbouring states is in complete contrast to the principles of law and against the basic criteria of appointment.

Shergill said that since Chandigarh is under central government , the candidates who had cleared the Central Teachers Eligibility Test(CTET) were eligible for the posts of JBT teachers in any UT.  The petitioners have also submitted that teachers from Punjab and Haryana who had cleared TET were less qualified.

Shergill even said that Chandigarh babus had been trying to accommodate their own favourites from Punjab and Haryana using illegal means to allow them for the posts of JBT teachers. Apart from that, it has also been submitted that the decision to allow teachers from Punjab and Haryana is contrary to the NCTE norms.

The petitioners have raised an alternative demand as well, that if the candidates from Punjab and Haryana to allowed to participate in the recruitment with their state level TET, then CTET candidates should also be allowed to participate in recruitment in the two states.

The candidates from Chandigarh are not allowed for JBT posts in Punjab and Haryana as the two states emphasize domicile for their respective states.

The petition reads, “Punjab and Haryana governments are not allowing CTET cleared candidates from Chandigarh or other parts of India, because they are following the NCTE rules which UT is not following.”

The respondents have to reply till the first week of July.


Source : .punjabnewsline.com (28.5.12)

Thursday, May 24, 2012

HTET : टीईटी पास को मिलेगी प्राथमिकता



HTET : टीईटी पास को मिलेगी प्राथमिकता ! चारवर्ष के अनुभव कोछूट बरकरार रहेगी



•पात्र अध्यापक संघ का आमरण अनशन समाप्त
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा टीचर भरतीमें टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(टीईटी) पास को प्राथमिकता मिलेगी! यह आश्वासन मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पात्र अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में दिया। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि चार वर्ष के अनुभव वाले टीचरों को टीईटी से छूट बरकरार रहेगी। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी एमएस चोपड़ा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर पंचकूला शिक्षा सदन के बाहर संघ का चल रहा आमरण अनशन भी देर रात समाप्त करवा दिया। मुख्यमंत्री के साथ बात करने के बाद संघ के अनिल अहलावत ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ की मांग मान ली है कि भरती में पात्र अध्यापकों को प्राथमिकता दी जाएगी। भरती में 60:40 के अनुपात की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है, लेकिन किस तरह से वरीयता मिलेगी, बाद में बताया जाएगा। प्राथमिकता कैसे मिलेगी, इसके लिए अफसरों के साथ बात करने के बाद हल निकाला जाएगा। भरती में पात्र अध्यापकों की स्क्रीनिंग सेछूट की मांग को भी मुख्यमंत्री ने मना कर दिया। बातचीत से पहले मुख्यमंत्री ने शर्त रख दी थी कि पहले अनशन समाप्त करने की हां भरो, उसके बाद ही बातचीत करेंगे सीएम के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा भी थे। अनिल अहलावत ने बताया कि सीएम ने कहा कि आरटीई में ही चार साल के अनुभव वाले टीचरों को टीईटी से छूट देनेका प्रावधान है और कानूनविदों से विचार विमर्शकरने के बाद ही यह छूट दी गई है। यह छूट एक बार के लिए ही दी गई है। अहलावत ने कहा कि प्राथमिकता का आश्वासन मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अनशन खुलवाने के लिए विनोद शर्मा और एमएस चोपड़ा को भेजा। 

Tuesday, May 22, 2012

HTET :शिक्षकों के अनुभव को मिलेगा एक मौका


HTET :शिक्षकों के अनुभव को मिलेगा एक मौका

Haryana Teacher Eligibility Test News : 

सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने वाली है। इसमें शिक्षा विभाग ने पहले से अनुबंध आधार पर लगे शिक्षकों भती होने का एक मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में आरटीई को लागू होने के कारण सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। 

इसके लिए सरकार की ओर से प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने घोषणा किया था कि अनुभव के आधार पर भर्ती होने वाले शिक्षकों को एक बार ही मौका मिलेगा। जबकि पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले प्रतिभागियों पर यह नियम लागू नहीं होगा

 भुक्कल ने कहा था कि शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा आरंभ होने वाली भर्ती प्रक्रिया में केवल एक बार ही अनुभव के आधार पर भर्ती का विकल्प रखा गया है। इस विकल्प के आधार पर भर्ती होने वाले शिक्षक को हर हाल में 2015 तक पात्रता परीक्षा उतीर्ण करनी होगी। यह विकल्प भी बोर्ड की केवल पहली भर्ती के दौरान लागू होगा, इसके बाद होने वाली भर्तियों में पात्रता परीक्षा के नियम को अनिवार्य तौर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्रता परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों की विभिन्न मांगों पर हरियाणा सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया है। जिसके चलते पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले शिक्षकों की विभिन्न मांगों को मान भी लिया गया है। उन्होंने हरियाणा में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षक संगठनों का कहना है कि लंबे समय से शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पहली वरीयता देने चाहिए।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले शिक्षा विभाग ने हजारों की संख्या में गेस्ट टीचर नियुक्त किया था। इस दौरान जिस स्कूल पर शिक्षकों की कमी थी वहां पर वहां पर डीईओ व संबंधित अधिकारियों ने उन्हें नियुक्त कर दिया था। बाद में यह सरकार को उन्हें हटाने में विरोध का सामाना करना पड़ा। इसी दौरान गेस्ट टीचर कोर्ट चले गए। इसक बाद शिक्षा विभाग ने आदेश दिया कि जो गेस्ट टीचर जहां कार्य कर रहा है वहां पर तैनात रहेगा। सरकार इन शिक्षकों को अब भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने पर पहल कर रही है। इसी के तहत यह प्रावधान किए जा रहे है


News : Hindustan Live (22.5.12)

Sunday, May 20, 2012

HTET qualifiers resort to Gandigiri, give traffic lessons to motorists

HTET qualifiers resort to Gandigiri, give traffic lessons to motorists


HANDIGARH: In a bid to intensify their stir against the Haryana government, the members of Patra Adhyapak Sangh, a body of qualifiers of Haryana state eligibility test on Saturday resorted to Gandhigiri and taught motorists, the traffic rules, outside the education directorate in Panckula here on Saturday.

Meanwhile, the fast unto death started by 21 such protesting members entered the fourth day. The protesters also burnt the effigy of director, secondary education to express their resentment.

Around 1 lakh qualifiers of HTET (Haryana Teacher Eligibility Test ), a test conducted by Haryana Board are protesting against the government move of waiving off the condition related to test for the recruitment of teachers. Targeted to accommodate 15,000 guest teachers currently working in government schools, the Haryana government had amended the rule in the month of April this year.

We are an educated class and can not take law in our hands, hence we decided to resort to this kind of agitation. Today we have cleaned windscreens of cars and have educated the drivers about road safety rules. So far as our fast until death is concerned, it has entered the fourth day and we shall not withdraw until government withdraw its move of HTET waiver in teachers recruitment,'' Rajinder Sharma, the state president of Patra Adyapak Sangh, said.

"If government cannot withdraw the move, then it must give an employment to the post of lecturers, professors or recruit us to the Haryana civil services (HCS) and give us time of four years to qualify the written tests or interviews," added Sharma.


News : timesofindia.indiatimes.com (20.5.12)

HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक


HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक

बेरोजगार बीएड अध्यापक फ्रंट की एक अहम बैठक स्थानीय रैड क्रास भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष कुलवंत फूलेवाला के नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान फूलेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीईटी टेस्ट समाप्त कर सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर टीईटी टेस्ट को समाप्त कर अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।


फ्रंट ने शिक्षा मंत्री द्वारा नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दिए गए ब्यान का स्वागत भी किया। इस बैठक में अशोक कुमार, दीपईदर सिंह, रविंदर कुमार, नरिदर कुमार, राजविंदर कौर, बबीता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

News : Jagran ( 20.5.12)

HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी



HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी



पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर शनिवार को पात्र अध्यापक संघ के सदस्य आमरण अनशन करते हुए


पंचकूला, 19 मई (निस)। पात्र अध्यापक संघ  द्वारा शिक्षकों की भर्ती में चार वर्ष के अनुभव पर पात्रता परीक्षा से छूट के मुद्दे को लेकर यहां सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर चल रहा पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों का आमरण अनशन आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। पात्र अध्यापकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष स्वरूप पहले सड़क से गुजरती हुई कारों को रोक कर उनके शीशे साफ किए और बाद में शिक्षा निदेशक का पुतला जलाया
आज आमरण अनशन पर बैठने वाले अध्यापकों में प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रधान गुरदीप सिंह, करनाल के प्रधान हरविन्द्र, पानीपत के प्रधान रविन्द्र शर्मा, सिरसा के प्रधान नानक, कैथल के प्रधान जसबीर, अशोक शास्त्री, मनोज पहल, तरूण सेठी, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

News : dainiktribuneonline.com (20.5.12)

Friday, May 18, 2012

HTET : Condition of 4 Haryana Teacher Eligibility Test protestors deteriorates



HTET : Condition of 4 Haryana Teacher Eligibility Test protestors deteriorates
चार हरयाणा टेट  पास अभ्यर्थीयों की हालत बेहद गंभीर -
AMBALA/PANCHKULA: The health condition of four protestors, who are sitting on fast unto death in front of Siksha Sadan at Panchkula, deteriorated on Friday.

The protesters, who have qualified Haryana Teacher Eligibility Test (HTET), have been demanding withdrawal of Haryana Service Rule-2012.


As per these rules, any person can apply for the post of teacher even without qualifying the test.

The government has given a time of five years to the appointed teachers to qualify the test. Around 1.25 lakh youths, who have already qualified the test, are up in arms against the new rules, said Rajender Sharma, president, Haryana Patar Adhyapk Sangh.


News : timesofindia.indiatimes.com (19.5.12)

Tuesday, May 8, 2012

HTET : जेबीटी व बीएड कॉलेजों की दुकानें बंद होंगी !



HTET : जेबीटी व बीएड कॉलेजों की दुकानें बंद होंगी !

दयानंद शर्मा, चंडीगढ़ हरियाणा में जेबीटी व बीएड कॉलेजों के नाम पर चल रही दुकानें जल्द बंद हो सकती हैं। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रामकिशोर को कड़ी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि चार सप्ताह में इस विषय पर सही जांच व दोषी कॉलेजों के खिलाफ कार्यवाही की स्टेटस रिपोर्ट में पेश नहीं की तो निदेशक को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रामकिशोर अवमानना नोटिस पर खंडपीठ के समक्ष पेश हुए थे । हाईकोर्ट ने जुलाई में एनसीटीई को निर्देश दिया था कि वह हरियाणा में चल रहे जेबीटी व बीएड कॉलेजों का निरीक्षण कर उसकी जांच हाई कोर्ट में सौंपे। फर्जीवाड़े में संलिप्त व नियमों के खिलाफ चल रहे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई कर विस्तृत रिपोर्ट दे। सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने कोर्ट को बताया था कि सरकार से बगैर अनापत्ति पत्र के चल रहे जेबीटी व बीएड कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एनसीटीई को लिखा था लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। तय समय के बाद भी रिपोर्ट पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक को तलब किया था


News : Jagran (9.5.12)
Source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-02-14