Friday, February 24, 2012

HTET - Haryana Teacher Eligibility Test - Unemployed Teachers Demanded Recruitement

मांगों को लेकर पात्र अध्यापकों ने जताया रोष
(HTET - Haryana Teacher Eligibility Test - Unemployed Teachers Demanded Recruitement)


भास्कर न्यूजत्नकैथल 
पात्र अध्यापक संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों व अन्य पात्र अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को किसान व खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला को उनके आवास पर मांग पत्र सौंपा। 
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जसबीर गुज्जर ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की ओर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने सरकार से अध्यापकों की नियमित भर्ती करने, रिक्त 25 हजार पदों को विज्ञापित करने, एसएस मास्टर की चयनसूची जारी करने की मांगें रखी गई। 
इस बारे में शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की ओर से अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने पात्र अध्यापकों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समझ रखेंगे। उधर पात्र अध्यापकों ने कलायत हलका विधायक रामपाल माजरा को भी मांग पत्र सौपा।

News - Bhaskar Kaithal (21.2.12)


विधायक को सौंपा शिक्षक के भर्ती का ज्ञापन

विधायक को सौंपा शिक्षक के भर्ती का ज्ञापन
(HTET Haryana Teacher Eligibility Test - Teachers gave Memorandum for Recruitment to MLA)

यमुनानगर, जागरण संवाद केंद्र
अध्यापकों द्वारा नियमित शिक्षकों की भर्ती की मांग का ज्ञापन रविवार को अध्यापकों ने पात्र अध्यापक संघ के प्रधान शाकुंबरी कौशिक के नेतृत्व में जिले के विधायक दिलबाग सिंह व बिशन लाल सैनी को सौंपा।
जिला प्रधान ने कहा कि अध्यापक संघ लंबे समय से शिक्षकों की नियमित
भर्ती की मांग करता आ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चार बार
शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। जबकि भर्ती
सिर्फ एक बार 2010 में हुई जिसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है।
सरकार द्वारा हरियाणा हाईकोर्ट में 31 दिसंबर 2011 तक शिक्षकों
की नियमित भर्ती का शपथ पत्र दिया गया था। इस ओर भी
सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जो कि हाईकोर्ट
के आदेशों की अवमानना है। नियमित भर्ती में विलंब होने के
कारण लाखों पात्र अध्यापक मानसिक रूप से परेशान हैं और बेकारी
की वजह से सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। वास्तविकता यह है कि
नई नीति के अनुसार प्रदेश भर में तकरीबन 35000 शिक्षकों के पद
रिक्त है
। इन्हें भरने में सरकार द्वारा बिना वजह विलंब किया जा रहा है।
उन्होंने विधायक से मांग की कि वह नियमित शिक्षकों की भर्ती की मांग को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें व इस दिशा में आशानुरूप कदम उठाएं। इस मौके पर बिलासपुर के ब्लाक प्रधान अनिल कुमार, यमुनानगर नगर के ब्लाक प्रधान नरेंद्र कुमार, दीपक, नवीन, मनोज, गगन, विकास, मनीष उपस्थित रहे।
News : Jagran