Wednesday, October 16, 2013

HTET : सरकारी पदों पर 85,000 भर्तियां, प्रक्रिया शुरू


HTET : सरकारी पदों पर 85,000 भर्तियां, प्रक्रिया शुरू

HTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

हरियाणा सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते 85,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां देने की कवायद शुरू कर दी है।

सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। अफसरों ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इन भर्तियों में जाटों समेत उन सभी जातियों को फायदा मिलने वाला है जिन्हें हरियाणा सरकार आरक्षण की सूची में शामिल कर चुकी है।

मुख्य सचिव पीके चौधरी के बार-बार रिक्तियां मांगने के बावजूद अफसर रिक्त पदों की संख्या नहीं भेज रहे थे। अंत में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करवाई।

मुख्य सचिव ने सीएम को बताया कि ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) के इस समय 12000 से ज्यादा पद रिक्त हैं।

उन्हें भरने के लिए आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए श्रम विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गुप्ता ने बताया कि साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। किसी भी सूरत में दिसंबर तक यह साफ्टवेयर चालू हो जाएगा।

क्लास तीन के 28 हजार से 500 से ज्यादा पद
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्लास तीन के अब तक 28 हजार 500 से ज्यादा पद रिक्त हैं। अभी कुछ विभागों से जानकारी आनी है।

इनमें से 12000 से ज्यादा पद भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास आग्रह पत्र भेजा गया है।

सीएम बताया कि मंत्रिमंडल ने क्लर्क, स्टेनो आदि के लिए योग्यता दस जमा दो कर दी है। इसलिए सभी विभाग बिना मंत्रिमंडल को भेजे स्वयं अधिसूचना जारी करवाएं।

उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह आग्रह पत्र आयोग को एक नवंबर से पहले भेज दिए जाएं।

अभी ग्रुप डी के लिए विभागों से एक हजार से ज्यादा और क्लास तीन के लिए करीब डेढ़ हजार से ज्यादा रिक्त पदों की जानकारी मिलेगी।

इस तरह क्लर्क, स्टेनो समेत क्लास तीन के करीब 30000, ग्रुप डी के लिए करीब 13000 पदों पर भर्ती होगी। परिवहन विभाग जल्द ही 1500 चालकों के परिणाम घोषित कर देगा।

जाटों और अन्य को यूं मिलेगा लाभ
जब मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गई कि जाटों और अन्य को आरक्षण का लाभ केवल उन रिक्त पदों पर मिलेगा जो 28 फरवरी, 2013 के बाद खाली हुई हैं जबकि ये पद तो कई साल से खाली हैं।

मुख्यमंत्री ने पूछा कि� यह बात कौन कह रहा है तो उन्हें बताया गया कि विधि परामर्शी ने कहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को देखो क्योंकि भर्तियां तो अब होने वाली हैं।

अब माना जा रहा है कि लाभ उन्हें मिल सकता है। वैसे वन विभाग ने 28 फरवरी, 2013 से पहले खाली पदों पर भी यह आरक्षण लागू कर दिया है।

शिक्षक 30000, सिपाही 12000 होंगे भर्ती
शिक्षक भर्ती बोर्ड शिक्षकों की भर्ती कर रहा है। करीब 30000 पदों पर भर्ती होनी है। इस समय 25000 से ज्यादा पदों के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं।

हाईकोर्ट ने परिणाम घोषित करने पर रोक लगा रखी है। फैसला आरक्षित है। अगर रोक हटी तो यह परिणाम जल्द घोषित हो जाएंगे। इसके अलावा पुलिस भर्ती बोर्ड 12000 सिपाही भर्ती करेगा। बोर्ड को अगले सप्ताह आग्रह पत्र भेज दिया जाएगा।

65,000 की भर्ती का फैसला
हरियाणा सरकारी के प्रवक्ता ने कहा कि 65,000 भर्तियां करने का फैसला किया है। इनमें करीब 25,000 शिक्षक, 12,000 पुलिस कर्मचारी, 17000 तृतीय श्रेणी और 10625 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनुसूचित जाति और भूतपूर्व सैनिकों का बैकलॉग पूरा करने को कहा है


News Sabhaar / Source : amarujala.com (16.10.13)





Haryana Teacher Recruitment : हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे पीटीआई

Haryana Teacher Recruitment  : हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे पीटीआई


HTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे पीटीआई
 हिसार : प्रदेश के पीटीआई शिक्षकों ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है। बुधवार को पानीपत में डीपीई एवं पीटीआइ एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक हुई। इसमें दो कमेटियों का गठन किया गया। एक कमेटी में पांच सदस्य होंगे और यह प्रत्येक रेंज स्तर पर बनाई गई है।
ये कमेटी हाईकोर्ट से पीटीआइ शिक्षकों की भर्ती रद करने के फैसले की कॉपी निकलवाकर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से राय-मशविरा कर, भर्ती रद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। इसके अलावा प्रत्येक जिला स्तर, 21 सदस्य कमेटी बनाई गई है, जोकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेगी। इसके अलावा जिलास्तर पर सभी विधायकों व सांसद को ज्ञापन सौंप, शिक्षकों की बहाली की मांग करेगी। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो शिक्षक आंदोलन तेज करेंगे।
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान परमजीत ने बताया कि प्रदेश के 1983 पीटीआइ शिक्षकों की भर्ती रद करने का निर्णय गलत है। कोर्ट ने भी माना कि गलती चयन प्रक्रिया में हुई। ऐसे में सजा बोर्ड को मिलनी चाहिए, शिक्षकों को नहीं।
सीएम से मिलेगी कमेटी
ऐसे में अब नवगठित 21 सदस्य कमेटी जल्द ही मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेगी। उनसे मदद की गुहार लगाई जाएगी। शिक्षक भर्ती को रद करने के फैसले में कोर्ट के समक्ष विरोधी पक्ष ने पूर्ण रूप से सही दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं किया है।
अंकों में इजाफा किया
सरकार द्वारा सीधे साक्षात्कार करने की बजाए साक्षात्कार के अंकों में ही इजाफा किया गया है, जोकि नियमों के मुताबिक 60:30 का अनुपात है। साक्षात्कार में 60 प्रतिशत अंक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पर आधारित है, जबकि 30 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के होते है। उनका दावा है कि पीटीआइ भर्ती में इसी अनुपात को माना गया है


News Sabhaar : Jagran/जागरण संवाददाता, (3.10.13)

Saturday, September 28, 2013

Haryana and Punjab court case decision about 4 year experience of Guest Faculty Teacher (GFT)

Haryana and Punjab court case decision about 4 year experience of Guest Faculty Teacher (GFT)


IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT
CHANDIGARH

1.  Civil Writ Petition No.15929 of 2012 (O&M)
DATE OF DECISION: December 21, 2012

Shivani Gupta and others
…..Petitioners
versus

State of Haryana and others
     .....Respondents

2.  Letters Patent Appeal No.1715 of 2012 (O&M)

Gaytri 
…..Appellant
versus

State of Haryana and others
     .....Respondents
3.  Civil Writ Petition No.22697 of 2012 (O&M)

Partibha Malik and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents

4.  Civil Writ Petition No.16432 of 2012 (O&M)

Gaurav Kumar and others  
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
5.  Civil Writ Petition No.17854 of 2012 (O&M)

Renuka Popli and others  
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents CWP-15929-2012  - 2 -

6.  Civil Writ Petition No.17609 of 2012 (O&M)

Dalip Singh and others  
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
7.  Civil Writ Petition No.16376 of 2012 (O&M)

Dr.Anita Saxena, etc. 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
8.  Civil Writ Petition No.24406 of 2012 (O&M)

Pardeep Singh and others
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
9.  Civil Writ Petition No.22068 of 2012 (O&M)

Bheem Singh and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
10.  Civil Writ Petition No.22155 of 2012 (O&M)

Anita Dahiya 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
11.  Civil Writ Petition No.23569 of 2012 (O&M)

Raj Kumar  
…..Petitioner CWP-15929-2012  - 3 -

versus
State of Haryana, etc.
     .....Respondents
12.  Civil Writ Petition No.24196 of 2012 (O&M)

Monika Rani and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
13.  Civil Writ Petition No.23839 of 2012 (O&M)

Rakhi Ahlawat and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
14.  Civil Writ Petition No.24430 of 2012 (O&M)

Anju and another 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
15.  Civil Writ Petition No.23499 of 2012 (O&M)

Priyanka Kumari and others
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
16.  Civil Writ Petition No.21116 of 2012 (O&M)

Usha Rani and others 
…..Petitioners
versus
 CWP-15929-2012  - 4 -

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
17.  Civil Writ Petition No.23997 of 2012 (O&M)

Jyoti 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
18.  Civil Writ Petition No.23816 of 2012 (O&M)

Vandhana 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
19.  Civil Writ Petition No.20430 of 2012 (O&M)

Sneh Lata  
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
20.  Civil Writ Petition No.22876 of 2012 (O&M)

Pardeep Kumar and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
21.  Civil Writ Petition No.23475 of 2012 (O&M)

Shreepal 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents CWP-15929-2012  - 5 -


22.  Civil Writ Petition No.23218 of 2012 (O&M)

Sunita 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
23.  Civil Writ Petition No.24035 of 2012 (O&M)

Geeta Kumari and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
24.  Civil Writ Petition No.24016 of 2012 (O&M)

Rajesh Kumari 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
25.  Civil Writ Petition No.24055 of 2012 (O&M)

Pravin Kumari, etc. 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
26.  Civil Writ Petition No.23589 of 2012 (O&M)

Sukhpal and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....RespondentsCWP-15929-2012  - 6 -

27.  Civil Writ Petition No.23813 of 2012 (O&M)

Mahesh Sharma and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
28.  Civil Writ Petition No.14598 of 2012 (O&M)

Krishan Gogia and others  
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
29.  Civil Writ Petition No.22094 of 2012 (O&M)

Rajesh Kumar and others  
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
30.  Civil Writ Petition No.23111 of 2012 (O&M)

Mehar Chand and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
31.  Civil Writ Petition No.23872 of 2012 (O&M)

Suman Lata Devi 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
32.  Civil Writ Petition No.22160 of 2012 (O&M)
 CWP-15929-2012  - 7 -

Shamma Raheja and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
33.  Civil Writ Petition No.15492 of 2012 (O&M)

Ashok Kumar 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
34.  Civil Writ Petition No.23522 of 2012 (O&M)

Sangeeta, etc.  
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
35.  Civil Writ Petition No.21549 of 2012 (O&M)

Hem Lata, etc. 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
36.  Civil Writ Petition No.22374 of 2012 (O&M)

Bala Devi and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
37.  Civil Writ Petition No.22327 of 2012 (O&M)

Deepak Kumar, etc. 
…..Petitioners CWP-15929-2012  - 8 -

versus
The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
38.  Civil Writ Petition No.25068 of 2012 (O&M)

Ravinder Kumar 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
39.  Civil Writ Petition No.25111 of 2012 (O&M)

Kamal Singh and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
40.  Civil Writ Petition No.25014 of 2012 (O&M)

Bhaskar Gaur 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
41.  Civil Writ Petition No.24811 of 2012 (O&M)

Sunil Kumar 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
42.  Civil Writ Petition No.24916 of 2012 (O&M)

Suman Lata and others 
…..Petitioners
versus
 CWP-15929-2012  - 9 -

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
43.  Civil Writ Petition No.24845 of 2012 (O&M)

Shakuntla Devi and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
44.  Civil Writ Petition No.23889 of 2012 (O&M)

Sunil Yadav 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
45.  Civil Writ Petition No.23871 of 2012 (O&M)

Amita 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
46.  Civil Writ Petition No.23553 of 2012 (O&M)

Aruna, etc. 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
47.  Civil Writ Petition No.21768 of 2012 (O&M)

Mamta and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents CWP-15929-2012  - 10 -


48.  Civil Writ Petition No.23587 of 2012 (O&M)

Parkash, etc. 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
49.  Civil Writ Petition No.23890 of 2012 (O&M)

Ram Sawrup and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
50.  Civil Writ Petition No.22624 of 2012 (O&M)

Sushma Rani and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
51.  Civil Writ Petition No.23596 of 2012 (O&M)

Smt.Seema 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
52.  Civil Writ Petition No.23886 of 2012 (O&M)

Nirmala and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....RespondentsCWP-15929-2012  - 11 -

53.  Civil Writ Petition No.25284 of 2012 (O&M)

Neelam and others
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
54.  Civil Writ Petition No.24140 of 2012 (O&M)

Jai Parkash and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
55.  Civil Writ Petition No.24236 of 2012 (O&M)

Nupur and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
56.  Civil Writ Petition No.21548 of 2012 (O&M)

Mamta Rani and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
57.  Civil Writ Petition No.23588 of 2012 (O&M)

Arun and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
58.  Civil Writ Petition No.24303 of 2012 (O&M)
 CWP-15929-2012  - 12 -

Dev Kumar Sharma and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
59.  Civil Writ Petition No.25133 of 2012 (O&M)

Randhir Singh and others
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
60.  Civil Writ Petition No.23464 of 2012 (O&M)

Arvind 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
61.  Civil Writ Petition No.24325 of 2012 (O&M)

Gurinder Kaur 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
62.  Civil Writ Petition No.24205 of 2012 (O&M)

Sudesh 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
63.  Civil Writ Petition No.23853 of 2012 (O&M)

Maya Devi, etc. 
…..Petitioners CWP-15929-2012  - 13 -

versus
State of Haryana, etc.
     .....Respondents
64.  Civil Writ Petition No.23840 of 2012 (O&M)

Anita Yadav 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
65.  Civil Writ Petition No.23535 of 2012 (O&M)

Saroj Devi 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
66.  Civil Writ Petition No.22432 of 2012 (O&M)

Tripti Gupta and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
67.  Civil Writ Petition No.22612 of 2012 (O&M)

Sarita and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
68.  Civil Writ Petition No.23572 of 2012 (O&M)

Sudesh Kumari, etc. 
…..Petitioners
versus
 CWP-15929-2012  - 14 -

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
69.  Civil Writ Petition No.23560 of 2012 (O&M)

Anju 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
70.  Civil Writ Petition No.24114 of 2012 (O&M)

Sudesh Kumari, etc. 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
71.  Civil Writ Petition No.24176 of 2012 (O&M)

Inderjeet Yadav and others 
…..Petitioners
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
72.  Civil Writ Petition No.23001 of 2012 (O&M)

Rajender Kumar 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
73.  Civil Writ Petition No.21137 of 2012 (O&M)

Santosh Rani 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents CWP-15929-2012  - 15 -


74.  Civil Writ Petition No.25129 of 2012 (O&M)

Vijay Kumar 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
75.  Civil Writ Petition No.25213 of 2012 (O&M)

Meenu Rani and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
76.  Civil Writ Petition No.24450 of 2012 (O&M)

Pawan, etc. 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
77.  Civil Writ Petition No.25476 of 2012 (O&M)

Suman 
…..Petitioner
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
78.  Civil Writ Petition No.24146 of 2012 (O&M)

Anju Devi  
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents CWP-15929-2012  - 16 -


79.  Civil Writ Petition No.24429 of 2012 (O&M)

Yogesh Kumar 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
80.  Civil Writ Petition No.25404 of 2012 (O&M)

Manoj Kumar Sharma 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
81.  Civil Writ Petition No.25366 of 2012 (O&M)

Suman Bala, etc. 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents
82.  Civil Writ Petition No.25398 of 2012 (O&M)

Geeta Devi 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
83.  Civil Writ Petition No.22701 of 2012 (O&M)

Ramesh Kumar and others 
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....RespondentsCWP-15929-2012  - 17 -

84.  Civil Writ Petition No.22698 of 2012 (O&M)

Suchitra 
…..Petitioner
versus

The State of Haryana, etc.
     .....Respondents
85.  Civil Writ Petition No.22707 of 2012 (O&M)

Anuranjnee Jaiswal and others
…..Petitioners
versus

State of Haryana, etc.
     .....Respondents

CORAM:- HON'BLE MR.JUSTICE A.K. SIKRI, CHIEF JUSTICE
               HON’BLE MR. JUSTICE RAKESH KUMAR JAIN, JUDGE

Present:  Mr.Anupam Gupta, Senior Advocate with
Mr.Angel Sharma, Advocate; 
Mr.Jagbir Malik, Mr.Jasbir Mor, Mr.A.K. Bura, 
Satbir Gill, Ravi Partap Singh, J.P.Sharma,
Rajesh Lamba, Harish Nain, H.N.Sahu,
Saurabh Dalal, S.S.Ghanghas, Vijay Pal,
Mohit Garg, Madan Pal, Suresh Ahlawat,
Anand Bhardwaj, J.P.Sharma, Narinder
Kumar Sharma, Vivek Goyal, Sandeep
Panwar, P.S.Khurana, Gaurav Jindal, DPS
Bajwa, Ashok Kaushik, M.S.Randhawa,
S.P.Chahar, Parveen Kumar Rohilla,
B.S.Mittal, Vivek Khatri, Rajbir Sehrawat,
Sanjiv Gupta, B.S.Dhull, Satish Chaudhary,
Jitender S.Chahal, R.S. Dhull, S.K.Yadav,
R.K.Hooda, Rajesh Duhan, Anurag Goyal,
K.S. Dadwal, Surinder Dagar, Jainainder
Saini, Dr.Suresh Kumar Redhu, Mr.H.N.
Khanduja, Advocates for the petitioners
 CWP-15929-2012  - 18 -

Mr.G.K. Chatrath, Senior Advocate with
Ms.Alka Chatrath, Advocate for appellant in LPA-1715-2012

Mr.B.S. Rana, Addl. Advocate General, Haryana
  ..
A.K. SIKRI, C.J.:
Introductory remarks
1.  The genesis of present dispute, subject matter of these writ
petitions, can be traced to November-2005 when due to shortage of
teachers, the District Education Officers were prompted by the State of
Haryana to fill up the vacancies of Lecturers, Masters and C&V Teachers
by engaging the Guest Faculty Teachers (GFTs) against the sanctioned
posts.  These GFTs were initially engaged on different dates in 2005
and were to continue up to 31.3.2006. However, as would be noted in
detail at the appropriate stage, most of these GFTs continued beyond
that period and are in service even now.  In the interregnum, legal
battles ensued in various forms which were taken up to the Supreme
Court. The outcome of the various cases was that GFTs are not to be
regularized only because of their length of service; no fresh
appointments of GFTs would be made from 1.4.2012 and exercise to
complete the process of regular selection must be completed within the
specified time.
2.  The State of Haryana has now taken steps for filling the posts
of Teachers in various disciplines on regular basis.  Requisition is sent to
the Haryana School Teachers Selection Board (hereinafter to be referred
to as ‘the Selection Board’) for this purpose.  Before doing so, new
statutory Rules, namely, ‘The Haryana State Education School Cadre
(Group-B) Service Rules, 2012 (hereafter to be referred to as ‘Rules of
2012’) have been promulgated.  Before that, the Rules known as ‘The CWP-15929-2012  - 19 -

Haryana State Education Lecturer School Cadre (Group-C) Service
Rules, 1998 (for short, ‘Rules of 1998’) were in vogue.   
3.  From the perusal of Appendix ‘B’ of Rules of 1998, it is
clear that the basic qualification required for the post of Lecturer was
MA in the relevant subject with Matric and a certificate of having
qualified the School Teachers Eligibility Test (STET) (which was added
in 2008) but now by way of the new Rules, an amendment has been
made by inserting the qualification of Post Graduation in the relevant
subject along with B.Ed. and having passed the STET.  Notwithstanding
this stipulation of basic essential qualifications in the Rules, at the end
of Appendix ‘B’, Note (i) is given whereby exemption from passing
STET/Haryana Teachers Eligibility Test (HTET) is given to the
candidates who have worked as Teachers for a minimum period of four
years on the date of enforcement of these Rules. 
4.  Advertisement has been issued whereby approximately
14,000 posts of PGT Teachers in different subjects are advertised. The
qualifications common to all posts specified are: (a) Matric with
Hindi/Sanskrit or 10+2/B.A./M.A. with Hindi as one of the subject and
(b) Certificate of having qualified HTET/STET.  Further under Note-2,
one time exemption of HTET/STET has been granted to the candidates
who have worked for minimum four years till 11.4.2012 in privately
managed government aided, recognized and government schools.  It is
further provided that this relaxation is only one time and candidates will
have to qualify STET/HTET not later than 1.4.2015, otherwise their
services will be terminated automatically. CWP-15929-2012  - 20 -

5.  After some time, another notification was issued whereby
the Rules of 2012 were amended by inserting a transitional provision
under Rule 19-A whereby it is provided, as one time measure, that the
candidates whosoever were qualified under the Rules of 1998 shall also
be eligible for recruitment and they will have to qualify HTET and B.Ed.
by 1.4.2015. Thereafter, a corrigendum dated 3.7.2012 was issued
whereby under transitional provision the candidates who were eligible
under the Rules of 1998 were also made eligible, as a one time
measure, and further one time exemption is given to the candidates,
who are having four years experience till 11.4.2012 in addition to being
in position on the date of applying for the said post, to acquire
qualifications of passing HTET/STET and B.Ed. 

Thursday, September 12, 2013

शिक्षक भर्ती घोटाला: चौटाला की याचिका उच्चतम न्यायालय में खारिज


शिक्षक भर्ती घोटाला: चौटाला की याचिका उच्चतम  न्यायालय में खारिज

क्या बीमारी के कारण कुर्सी छोड़ देंगे चौटाला


नयी दिल्ली:  कोर्ट ने बीमारी के आधार पर उनकी अंतरिम जमानत बढ़ाने से साफ इन्कार करते हुए कहा कि क्या सत्ता में आने पर वह बीमारी के कारण कुर्सी छोड़ देंगे? पीठ ने कहा कि वह अस्पताल में नहीं रह सकते। वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें जेल जाना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने प्रभावी और अमीर लोगों के विशेष सुविधाएं लेने पर कड़ी टिप्पणियां भी कीं। हालांकि कोर्ट ने चौटाला को समर्पण करने के लिए छह दिन का और समय दे दिया

उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की अवधि बढ़ाने के लिये दायर याचिका आज खारिज कर दी. न्यायालय ने कहा कि उच्च स्तरीय मेडिकल बोर्ड की राय में स्पष्ट है कि अब उनके अस्पताल में रहने की आवश्यकता नहीं है.न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने चौटाला की याचिका खारिज करने के साथ ही उन्हें जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण के लिये 23 सितंबर तक का वक्त दिया है. पहले उन्हें 17 सितंबर तक समर्पण करना था. न्यायालय ने कहा कि चौटाला को हर कीमत पर 23 सितंबर तक समर्पण कर देना चाहिए.

न्यायालय ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि आवश्यकता पड़ने पर चौटाला को उचित, प्रभावी और दक्षता प्राप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जाये.इंडियन नेशनल लोकदल के 78 वर्षीय नेता ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की अवधि बढाने से उच्च न्यायालय के इंकार के बाद शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय ने 6 सितंबर को उनकी याचिका खारिज करते हुये उन्हें 17 सितंबर तक जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण का निर्देश दिया था.  उच्च न्यायालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर चौटाला की जमानत की अवधि बढ़ाने से इंकार कर दिया था. बोर्ड ने कहा था कि अब चौटाला के अस्पताल में रहने की आवश्यकता नहीं है.

 पीठ ने सजा के खिलाफ दाखिल चौटाला की अपील पर हाई कोर्ट के शीघ्र सुनवाई करने पर टिप्पणियां भी कीं। कहा कि उनकी अपील तो जनवरी में दाखिल हुई और उस पर सुनवाई भी होने लगी जबकि यहां (सुप्रीम कोर्ट) में वर्ष 2005 में मौत की सजा के केस अभी लंबित हैं।      

दिल्ली की विशेष अदालत ने 22 जनवरी को शिक्षक भर्ती घोटाले में चौटाला, उनके पुत्र अजय चौटाला को दस दस साल की तथा 53 अन्य दोषियों को अलग अलग अवधि की सजा सुनायी थी. इनमें से 44 दोषियों का चार चार साल की और एक दोषी को पांच साल की कैद की सजा सुनायी गयी है.  चौटाला ने दस साल की सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है

गौरतलब है कि चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती घोटाले में अलग अलग समय के लिए जेल में सजा काट रहे हैं


Saturday, August 31, 2013

Teacher Recruitment Scam in Haryana : ओमप्रकाश चौटाला पर कोर्ट का कड़ा रुख, कहा कब तक जमानत बढ़वाते रहोगे


Teacher Recruitment Scam in Haryana  : ओमप्रकाश चौटाला पर कोर्ट का कड़ा रुख, कहा कब तक जमानत बढ़वाते रहोगे


नई दिल्ली. शिक्षक भर्ती घोटाले में १० साल की सजा पा चुके इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की अंतरिम जमानत दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। हालांकि जमानत अवधि बढ़ाने के साथ ही अदालत ने साफ कर दिया कि ईलाज के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आए चौटाला को वापस जेल जाना ही होगा। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चौटाला के वकील व वरिष्ठ अधिवक्ता यूयू ललित और अमित साहनी से पूछा कि आखिर कब तक अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई जाएगी। अदालत के इस सवाल का चौटाला पक्ष जवाब नहीं दे सका।


इससे पहले चौटाला के स्वास्थ्य को लेकर एम्स के डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा गया है कि चौटाला का पेसमेकर से जुड़ा इलाज पूरा हो चुका है और अब उन्हें अस्पताल में रखे जाने की कोई जरूरत नहीं है। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने चौटाला के वकीलों से पूछा कि कब तक पूर्व मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत बढ़वाई जाएगी।

इस पर चौटाला के वकीलों ने केवल एक सप्ताह तक अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि चौटाला और उनके बेटे अजय समेत कई लोगों को शिक्षक भर्ती घोटाले में 10-10 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है


News Sabhaar : Bhaskar.com ( 31.8.2013)

Saturday, July 20, 2013

RTE : शिक्षकों के लिए बेहतरीन लेख


RTE : शिक्षकों के लिए  बेहतरीन लेख 


बस स्टॉप पर एक बच्चा रो-रो कर कह रहा था, ममी मुझे स्कूल नहीं जाना। रोते-रोते वह उलटी करने लगा। मैंने उसकी मां से पूछा, इतना क्यों रो रहा है? 
उनका जवाब था, यह इसका रोज का नाटक है। स्कूल नहीं जाएगा तो कब तक मेरे पास रहेगा? 

मैंने सुझाया, नहीं, आप इससे धीरे-धीरे बहला-फुसला कर कारण पूछिए।
दो-चार दिनों के बाद जब वह महिला मिली, तो जो सुनाया, वह चौंकाने वाला था। बच्चे ने उन्हें बताया था कि उसकी मैडम होमवर्क नहीं करके लाने पर धमकी देती थीं कि मैं तुम्हें चूहा बना दूंगी। फिर एक अलमारी के पास ले जाकर रूई भरे चूहे दिखातीं और कहतीं, देखो काम न करने वाले बच्चों को मैंने चूहा बना कर रखा हुआ है। कभी-कभी शोर मचाने पर बच्चों के मुंह के पास स्टैप्लर ले जाकर उनके होंठ स्टेपल कर देने की धमकी भी देतीं।
उनींदी आंखों वाले, भूखे पेट, शिशुओं को किसी तरह ठेल-ठाल कर, बस न मिस हो जाए - इस भागमभाग में मां-बाप की हर सुबह बीतती है। उनके किसी खासव्यवहार के पीछे क्या कारण होसकता है, इस पर गौर करने की फुर्सत ही नहीं मिलती। सहमे हुए बच्चे अक्सर घर पर भी कुछ नहीं बता पाते हैं और स्कूल जाने का विरोध करने के लिए वे जो कुछ करते हैं, उन्हें हम बहानेबाजी समझते हैं।
मासूम बच्चों के प्रति कुछ अध्यापकों का व्यवहार बाल-मनोविज्ञान के एकदम विपरीत होता है। बच्चों का आत्म-सम्मान कम तीखा नहीं होता। शारीरिक सजा की आज के एजुकेशनसिस्टम में कोई जगह नहीं है। पर दंड देने के दूसरे तरीके कितने अपमानजनक और हीनभावना पैदा करने वाले हैं। कहीं पर होमवर्क न करने पर पूरी क्लासके बीच बच्चे की निकर उतारने की धमकी ही नहीं दी जाती, कपड़ा नीचे कर दिया जाता है। रोज का यह ड्रामा हेडमास्टर तक पहुंचाया जाए तो बच्चे को टी.सी. यानी स्कूल छोड़ने का तोहफा मिल जाता है।
आज स्कूल में सिर पर कूड़ादानरख कर कोने में खड़ा करना आम बात है। बच्चों की बुद्धि, रूप आकार को केंद्र बनाकर गैंडे की खाल, कुत्ते की दुम, डफर और कछुए का खिताब बच्चों की बुद्धि को सचमुच कुंद कर देता है। बड़े होकर वे या तो विदोही बन जाते हैं या अपने में सिमट कर रह जाते हैं।
वयस्क होने पर भी कई बार लोग चूहा, बिल्ली, छिपकली, कॉकरोच आदि को देखते ही चीखने लगते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि ये जीव तो स्वयं मनुष्य से डरते हैं और उनका आकार हमारे आकार से कितना छोटा है।
ऐसे लोगों से बारीकी से पूछा जाए तो इस डर का छोर सुदूर अतीत में बचपन तक जाता है। एक बच्चे के दादा अपनी बात मनवाने के लिए प्राय: उसके मुंह में कॉकरोच डालने के लिए उसके पीछे भागा करते थे। इसी तरह हर भय के पीछे छुटपन की कहानी है। एक महिला अपने ही घर में अपनी अलमारी खोलने से डरती थी। उसका विश्लेषण किया गया तो पता लगा कि बचपन में उसे डराने के लिए अलमारी में कोई भयानक पुतला रखा जाता था।
बच्चों को सुलाने के लिए मांएं अक्सर बंदर, भालू, शेर की आवाजें निकालती हैं। भूत का डर दिखाती हैं। अंधेरे में अकेला छोड़ देने का डर दिखातीहैं। ऐसे बच्चे जिंदगी भर अंधेरे से डरते हैं। भूतों की दुनिया में विश्वास करने लगते हैं। कुछ अध्यापक और मां-बाप बच्चों में हीन भावना पैदा करने के दोषी होते हैं। यदि दो भाई बहन (छोटे-बड़े) एकही स्कूल में पढ़ते हों और संयोग से एक पढ़ाई में तेज हो तो उनके टीचर कमजोर बच्चे को ताना देते हैं, 'तुम बड़े से कुछ सीखो। निकम्मे हो तुम।' घर में भी यही दोहराया जाता है।
ऐसा बच्चा अपने को नाकारा समझने लगता हैं। दूसरे, भाई से नफरत करने लगता है। तीसरे, पढ़ाई से उसका मन हट जाता है।
बी.एड. में बाल मनोविज्ञान पढ़ाया जाता है. कार्यशालाएं करवा कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अध्यापक समुदाय को जागरूक बनाने की जरूरत है।
PR AAJ KAL TO LOG PAISA SE B.ED KI DEGREE KHAREEDTE HAI....

HTET : भर्ती प्रक्रिया रुकने से शिक्षकों की बढ़ी धड़कन



HTET : भर्ती प्रक्रिया रुकने से शिक्षकों की बढ़ी धड़कन

HTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

चंडीगढ़, 17 जुलाई। हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड के गठन को लेकर उठे विवाद और इस विवाद के चलते भर्ती बोर्ड की प्रक्रिया रुकने की वजह से ‘भावी शिक्षकों’ की धड़कनें बढ़ गई हैं। एक ओर जहां पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, वहीं ‘भावी शिक्षकों’ को यह डर भी सता रहा है कि अगर अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा हो गई तो साथ खड़ी नज़र आ रही उनकी मंजिल उनसे कोसों दूर हो जाएगी। अगर चुनावों की घोषणा हो जाती है तो फिर भर्ती बोर्ड शिक्षकों के रिजल्ट घोषित नहीं कर सकेगा।
ऐसे में अब पात्र अध्यापक संघ ने एक बार फिर से ताल ठोकते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर डाला है। भर्ती व चयनित पात्र अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर चल रही रस्साकस्सी में अब संघ के कूदने से मामले में ओर घमासान मचने के आसार बनते दिख रहे हैं। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भर्ती के परिणाम पर लगी रोक, चयनित पात्र अध्यापकों की कौंसलिंग व नियुक्ति तथा टीजीटी पदों की भर्ती निकलवाने, 4 वर्ष के शिक्षण अनुभव वाले अतिथि अध्यापकों व अन्य शिक्षकों को पात्रता परीक्षा से छूट देने व पीजीटी भर्ती में शार्ट लिस्टिंग से बाहर हुए उम्मीदवारों के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे में 6 अगस्त को होने वाली अहम सुनवाई जैसे मुद्दों को लेकर पात्र अध्यापकों की 21 जुलाई को रोहतक में अहम बैठक होगी।
उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को झज्जर में विशाल प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने मांग की है कि शिक्षा विभाग चयनित पीजीटी पात्र अध्यापकों की कौंसलिंग व नियुक्ति का कार्य 27 जुलाई तक पूरा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा पात्र अध्यापकों की नियुक्ति हेतु जेबीटी व पीजीटी के शेष रहे 6 विषयों के रिजल्ट घोषित करवाने के लिए प्रयाप्त प्रयास नहीं किए गए तो 28 जुलाई को झज्जर में विशाल प्रदर्शन के साथ ही व्यापक आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

सोशल साइट्स पर भी यही चर्चा
भावी शिक्षकों की बेचैनी इस कदर बढ़ी हुई है कि सोशल साइट्स पर भी वे शिक्षक भर्ती बोर्ड के विवाद और शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी चर्चा ही करते रहते हैं। याद रहे कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा वर्तमान में जारी शिक्षक भर्ती के परिणाम पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में भावी शिक्षकों को को यह डर सता रहा है कि यह मामला लम्बा भी खिंच सकता है। वहीं हरियाणा कैडर के जिन पीजीटी विषयों का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है, उन विषयों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतू शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक कौंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ न करने से उनमें भी भारी बेचैनी का आलम है।


News Sabhaar : ट्रिब्यून न्यूज सर्विस (17.7.13)

Wednesday, July 17, 2013

HTET 2013 Result एचटेट: 5% ही शिक्षक बनने के हैं योग्य, बोर्ड ने दिया जोर का झटका धीरे से



HTET 2013 Result एचटेट: 5% ही शिक्षक बनने के हैं योग्य, बोर्ड ने दिया जोर का झटका धीरे से




HTET 2013 Reslult Pass Candidate Below 5%

भिवानी.  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 95.55 फीसदी भावी शिक्षक फेल हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर 17 जुलाई सुबह 10 बजे के बाद से देखा जा सकेगा। २५ और २६ जून को एचटेट आयोजित किया गया था। तीन लाख 47 हजार 272 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 15 हजार 420 परीक्षार्थी ही शिक्षक बनने की पात्रता पर खरे उतरे।

यहां देखें रिजल्ट : hbse.ac.in, htet.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। छात्र बोर्ड की हेल्पलाइन 01664-254000 से भी रिजल्ट पता कर सकते हैं।



शिक्षक बनने की पहली बाधा में 95.55 % फेल, बोर्ड ने दिया जोर का झटका धीरे से

बेसब्री से एच टेट के परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जोर का झटका धीरे से दिया है। एच टेट में 95.55 फीसदी भावी शिक्षक एच टेट रूपी बाधा को पार करने में फेल हो गए। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर 17 जुलाई सुबह 10 बजे के बाद देखा जा सकेगा। एसएमएस से भी परिणाम की जानकारी ली जा सकेगी।

25 व 26 जून को हुई एच टेट परीक्षा के बाद से ही परीक्षार्थी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड प्रशासन ने ओएमआर/उत्तरपुस्तिका व उत्तर कुंजी की परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद रैंडम जांच भी करवाई। इस कारण परिणाम घोषित होने में दो दिन की देरी हुई। परिणाम में जितनी देरी हो रही थी परीक्षार्थियों की बेचैनी उतनी ही बढ़ रही थी। बोर्ड ने परिणाम घोषणा के साथ ही करीब 95.55 फीसदी भावी शिक्षकों के शिक्षक बनने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। अब उन्हें अगले एच टेट का इंतजार करना होगा।



सुनीता, मेनका, प्रमिला व हरदीप ने किया टॉप

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की लेवल- फस्र्ट प्राइमरी टीचर परीक्षा में रोल नं. 1015045-सुनीता जिला सोनीपत ने 119 अंक और रोल नं. 1040185 -मेनका जिला भिवानी ने भी 119 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेवल- टू टीजीटी परीक्षा में रोल नं. 2065439-प्रमिला जिला भिवानी ने 116 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेवल- थर्ड पीजीटी परीक्षा में रोल नं. 3012132-हरदीप सिंह जिला जींद ने 121 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 तीन लाख 47 हजार 272 ने दी परीक्षा
एच टेट में तीन लाख 47 हजार 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 15 हजार 420 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा देने वालों में एक लाख 20 हजार 231 पुरुष परीक्षार्थी थे, जिनमें से 6,254 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनके अलावा दो लाख 27 हजार 41 महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से नौ हजार 166 परीक्षार्थी पास हुई। लेवल- फस्र्ट प्राइमरी टीचर परीक्षा में 1,14,887 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 11,025 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशत 9.60 फीसदी रही है। लेवल- टू टीजीटी परीक्षा में 1,49,255 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 2,147 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशत 1.44 रही है। लेवल- थर्ड पीजीटी परीक्षा में 83,130 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,248 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशत 2.70 रही है।


फर्जी कुंजी से परीक्षा देने वाले फेल

फर्जी उत्तर कुंजी का प्रयोग कर परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी 27 से 37 ही अंक हासिल कर पाए। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार 487 परीक्षार्थियों ने फर्जी उत्तर कुंजी के सहारे परीक्षा दी थी। बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुछ निजी स्वार्थी तत्वों द्वारा प्रश्न-पत्र/उत्तर कुंजी की लीकेज की भ्रांति जनमानस में फैलाई गई थी। जांच में 487 ऐसे परीक्षार्थी जांच में सामने आए हैं जिन्होंने फर्जी उत्तर कुंजी का इस्तेमाल करके परीक्षा दी। इन सभी परीक्षार्थियों के 27 से 37 अंक ही आए है।





आज सुबह 10 बजे से यहां देखें परिणाम



एचटीईटी < रोल नंबर > लिखकर 56263 पर एसएमएस करके।

बोर्ड की हेल्पलाइन सेवा के दूरभाष नं. 01664-254000 से

www.hbse.ac.in, www.htit.nic.in, प्रश्न-पत्रों की उत्तर कुंजी उपलब्ध है।



परीक्षा के संचालन व परीक्षा परिणाम तैयार करने में पूर्ण गोपनीयता व पारदर्शिता बरती गई है। ओएमआर/उत्तरपुस्तिका व उत्तर कुंजी की परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद रैंडम जांच भी की गई है।

-डॉ. अंशज सिंह, सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड


साथियों को पास करवाने का प्रयास करने वालों पर होंगे केस

एचटेट की ओएमआर शीट के गोलों में अपने साथियों के रोल नंबर गहरे करने वाले परीक्षार्थियों पर इंप्रसोनेशन का केस दर्ज होगा। लेवल वन में आठ केस ऐसे सामने आने के बाद लेवल द्वितीय में भी दो केस ऐसे पकड़े गए हैं। शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि प्राइमरी टीचर वर्ग की परीक्षा में कैथल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी रोल नं. 1075308 जंगबीर सिंह, फतेहाबाद परीक्षा केंद्र पर बैठी पूनम रोल नं. 1037078 व इसी तरह फतेहाबाद परीक्षा केंद्र पर संदीप तंवर रोल नं. 1034058, पानीपत परीक्षा केंद्र पर बैठी पूनम रोल नं. 1097544, गुड़गांव परीक्षा केंद्र पर बैठे संदीप रोल नं. 1042532, कुरुक्षेत्र परीक्षा केंद्र पर बैठी सीमा रानी रोल नं. 1084394 व कुरुक्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों पर बैठे सोनू राम रोल नं. 1078294  व पूजा रोल नं. 1083811 को पास करवाने की चेष्टा की गई।



इस धोखाधड़ी के मामले में परीक्षार्थियों ने अंकों में तो अपने-अपने रोल नंबर भरे, जबकि ओएमआर शीट पर बब्बल/गोले एक-दूसरे के रोल नंबरों के भर दिए ताकि उत्तरपुस्तिका पर किए गए उत्तरों का लाभ दूसरे के खाते में स्थानांतरित हो सके।




News Sabhaar : bhaskar news ( Jul 17, 2013)

HTET : 2008 में 20 प्रतिशत व 2011 में 19.86 तो इस बार एचटेट का परिणाम



HTET : 2008 में 20 प्रतिशत व 2011 में 19.86 तो इस बार एचटेट का परिणाम

 




भिवानी : एचटेट के परिणामों में खामियों को दूर करने के लिए पहली बार रेडम चेकिंग भी की जा रही है। इसके तहत अब तक (लेवल-1) की चेकिंग की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो इस बार 90 प्रतिशत से भी अधिक गुरू जी फेल होने जा रहे है। हालांकि अभी रिजल्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और वास्तविक स्थिति तो रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चल सकेगी।

शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार पहली दफा एचटेट का टाइम एक घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटा किया था। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार पास प्रतिशत बढ़ेगा। लेकिन परिणाम इसके विपरीत आए है। उतर कुंजी लीक होने के सहारे बैठे अधिकांश गुरुजी का तो घंटा बजता नजर आ रहा है। क्योंकि इस बार बोर्ड प्रशासन ने एचटेट का समय बढ़ाया था तो साथ में प्रश्न भी उसी के हिसाब जटिल कर दिए थे। इस वजह से परिणाम भी इस बार काफी जटिल आने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि लेवल 1 का परिणाम दस प्रतिशत से कम रह सकता है, जबकि लेवल 2 का परिणाम तो केवल पांच प्रतिशत पर ही रहने की संभावना है। 2008 में केटेगरी 1 का परिणाम 20 प्रतिशत, दिसंबर 09 में 12.27 और 2011 में 19.86 रहा था। इस बार कितना होगा। इसी को लेकर लाखों परीक्षार्थियों की नजरे टिकी हुई है।

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. असंज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एचटेट के रिजल्ट की रेडम चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो। उन्होंने कहा कि रिजल्ट कितना रहेगा, वे अभी खुलासा नहीं सकते, लेकिन दो दिन बाद घोषित करने का प्रयास जरूर कर रहे है।



News Sabhaar : Jagran (17.7.13)

HTET 2013 Result Declare Today


HTET 2013 Result Declare Today


HTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

The result of Haryana teacher eligibility test (HTET) - June 2012-13 conducted by Haryana Board of School Education would be declared on Wednesday (July 17)

Official notification released by Haryana Board of School Education, Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) 2013 result would be released today for about 3,79,781 candidates who appeared in the entrance examination last month. Haryana Board conducted the HTET on 25th & 26th June for Primary Teachers, Trained Graduate Teachers (TGTs) and Post Graduate Teachers (PGTs) at various centers across the state.

1,23,472 candidates in PRT, 64,388 in TGT and 90,021 in PGT categories appeared in HTET 2013. Earlier, results were scheduled to be published on 15th June, however due to the incorrect questions in the exam paper evaluation of the answer sheets had to be done again for lakhs of answer sheets. Spokesperson from the Haryana Board confirmed that re-evaluation of the answer sheets is completed and results would be out today i.e. 17th July at around 10:00 am.

Marks certificates will be distributed after the declaration of the results where Board would also be releasing the answer key along with the results. Candidates would be able to check the results on official website of HBSE hbse.ac.in and htet.nic.in. To check the results via SMS, type HTET (space) RollNo and send it to 56263.



फरीदाबाद।। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा संचालित हरियाणा टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट ( एचटीईटी ) जून 2012-2013 का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ के . सी . भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hbse.ac.in, www.htet.nic.in और indiaresults.com पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध होगा। रिजल्ट बोर्ड की हेल्पलाइन सर्विस (01664-254000) से भी पता किया जा सकता है। इसके अलावा एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल के मेसेज बॉक्स में HTET <RollNo> टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इस परीक्षा के प्रश्न - पत्रों की आंसरशीट बोर्ड की वेबसाइट www.hbse.ac.in एवं www.htet.nic.in पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि 3 लाख 47 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी , जिसमें से 15 हजार 420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि एचटीईटी के लेवल -1 प्राइमरी टीचर परीक्षा में सुनीता जिला सोनीपत ( रोल नंबर 1015045) और मेनका जिला भिवानी ( रोल नंबर 1040185) ने 119 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। लेवल -2 टीजीटी परीक्षा में प्रमिला जिला भिवानी ( रोल नंबर 2065439) ने 116 के साथ फर्स्ट किया है। लेवल -3 पीजीटी परीक्षा में हरदीप सिंह जिला जींद ( रोल नंबर 3012132) ने 121 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है




Friday, July 5, 2013

RTI Right To Information Act / HTET : 19 महीने बाद पास एचटेट


RTI Right To Information Act / HTET : 19 महीने बाद पास एचटेट 


फेल छात्रा आरटीआई की मदद से 19 महीने बाद पास एचटेट 

एचटेट 2011 में बोर्ड ने 'ई' कोड के पेपर को 'ए' कोड की कुंजी से चेक किया 


एच टेट 2011 के लिए शिक्षा बोर्ड लगातार चर्चा में बना रहता है। नया मामला उस दौरान एक परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका को दूसरे कोड की उत्तर कुंजिका द्वारा चेक किया जाना है। 19 महीने के प्रयास और मामला सूचना आयोग तक ले जाने के बाद बोर्ड द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया, उसमें परीक्षार्थी उत्तीर्ण है। 

बोर्ड द्वारा पांच और छह नवंबर 2011 को अध्यापक पात्रता परीक्षा ली गई थी। इस दौरान लगभग साढ़े चार लाख ने यह परीक्षा दी। तीन एंजेसियों और आईएएस अधिकारियों की देखरेख में इसका परिणाम तैयार करने में 25 दिन का समय लगा। परिणाम दो दिसंबर 2011 को घोषित किया गया। परीक्षा के समय बोर्ड ने किसी को भी परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र बाहर नहीं ले जाने दिया। 15 महीने तक कोई उतर कुंजी भी जारी नहीं की। प्रश्न पत्र, ओएमआर और उत्तरपुस्तिका हासिल करने में पूरे प्रदेश से बोर्ड में 5000 से अधिक आरटीआई लगी। इनमें 800 से अधिक आरटीआई राज्य सूचना आयोग के पास पहुंची। 

दिल्ली निवासी तेजसिंह हुड्डा ने बताया सात मई 2013 को बोर्ड अधिकारियों ने उसकी बेटी अनुराधा की ओमएमआर सीट, प्रश्न पत्र की प्रति दी जिस पर ई कोड लिखा हुआ था। मगर उन्हें उत्तरपुस्तिका ए कोड की दी। ए कोड के अनुसार उसकी बेटी को 45 अंक तथा बोर्ड द्वारा डाली गई ई कोड से 121 अंक बन रहे थे। यह देख उन्होंने इसकी शिकायत बोर्ड सचिव से की। मगर बोर्ड ने उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया था। 

तेजसिंह हुड्डा ने बताया मेरी बेटी का कहना था कि पापा मैं फेल नहीं हो सकती शायद बोर्ड से कोई गलती हुई है। इसलिए मैंने बेटी के प्रश्नपत्र के अलावा उत्तरपुस्तिका की ओएमआर सीट लेने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने बोर्ड में पहली आरटीआई दिसंबर 2011 को लगाई। वहीं राज्य सूचना आयोग ने बोर्ड को सितंबर 2012 को ओएमआरसीट निरीक्षण कराने के आदेश किए। 25 सितंबर 2012 से बोर्ड ने सभी को ओएमआर, प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका सीट का निरीक्षण दिखाया। मगर उन्हें थर्ड पार्टी मान इसके लिए मना कर दिया। इस पर उन्होंने दोबारा आरटीआई लगाई। इस पर बोर्ड ने सात जनवरी 2012 को बोर्ड के अंदर पेपर का निरीक्षण तो कराया पर उसमें पेपर कोड नहीं था। इससे संतुष्ट न होकर दोबारा असली प्रश्नपत्र, उत्तरपुस्तिका तथा ओएमआर सीट के लिए राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटया



HTET : असमंजस में पदोन्नत हुए पांच हजार हेडमास्टर प्रमोशन मिला, पर वेतन अटक गया


HTET : असमंजस में पदोन्नत हुए पांच हजार हेडमास्टर 
प्रमोशन मिला, पर वेतन अटक गया

शिक्षा निदेशालय से नहीं मिले जिम्मेदारी संबंधी निर्देश
13 जून को नेट पर डाली थी मुख्याध्यापकों की सूची
वेतन निकलवाने की पावर किसको, कुछ पता नहीं 
नए मुख्याध्यापकों का जून माह का वेतन अटका


•भिवानी। शिक्षा विभाग ने जून माह में पदोन्नत कर प्रदेश के करीब पांच हजार अध्यापकों को हेडमास्टर बनाया है। उनके अधिकार और जिम्मेदारी क्या होगी, वेतन कौन निकलवाएगा आदि ऐसे सवाल हैं जिन्हें लेकर वे असमंजस में हैं। इनके चलते पदोन्नत हेडमास्टरों को जून माह का वेतन भी अब तक नहीं मिल सका है। 
निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा ने अध्यापक से पदोन्नत किए प्रदेश के करीब पांच हजार मुख्याध्यापकों के नाम नेट पर 13 जून की रात को अपलोड किए थे। इसके बाद से जुलाई माह तक लगभग सभी पदोन्नत हुए मुख्याध्यापकों ने अपने अपने स्टेशन लेकर पदभार ग्रहण कर लिया। नया पदभार ग्रहण करने के बाद उनमें खुशी तो थी लेकिन विभाग की तरफ से किसी प्रकार की कोई डायरेक्शन नहीं मिलने से वे चिंतित भी हैं। 
पदोन्नत मुख्याध्यापकों का कहना है कि उन्हें अभी तक शिक्षा निदेशालय की तरफ से किसी प्रकार के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उन्हें कौन-कौन सी जिम्मेदारियां दी गई हैं, बतौर हेडमास्टर उनको क्या-क्या काम करने हैं, इस बारे में अभी तक कोई सरकूलर उनके पास नहीं पहुंचा है। 
हरियाणा राजकीय अध्यापक संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह और प्रवक्ता जयवीर नाफरिया ने बताया कि प्रमोशन के बाद हरियाणा में करीब पांच हजार अध्यापकों को हेडमास्टर तो बना दिया गया लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी से अनजान हैं। 
विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द सरकूलर जारी कर उनको अधिकार और ड्यूटी के बारे में डायरेक्शन दी जाएं। उनका जून माह का वेतन अटका हुआ है। वेतन निकलवाने की पावर उनकी खुद की होगी या किसी ओर को दी जाएगी, इस बारे में भी कुछ पता नहीं है। दस जमा दो के स्कूलों में किस प्रकार की पावर उनके पास होंगी, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं है। इसके अलावा हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकों का हाजिरी रजिस्टर आठवीं तक अलग होगा या एक साथ इस बारे में भी अभी कुछ साफ नहीं है। 
निर्देश आते रहेंगे : डीईईओ
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच ने बताया कि मौलिक शिक्षा में हेडमास्टर के नए पद सृजित हुए हैं। धीरे-धीरे डायरेक्शन आती रहेंगी। वैसे मिडिल कक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी मुख्याध्यापकों की होगी। दस जमा दो और मैट्रिक स्कूलों में मौलिक शिक्षा हेडमास्टर के पास वेतन निकलवाने का अधिकार होगा या नहीं इस बारे में अभी विभाग की तरफ से कोई निर्देश नहीं आए हैं।



HTET : शिक्षकों के पदों का रेशनेलाइजेशन (तर्क संगत) करने के नाम कक्षा में छात्रंे की संख्या बढ़ाई जा रही है


HTET : शिक्षकों के पदों का रेशनेलाइजेशन (तर्क संगत) करने के नाम कक्षा में छात्रंे की संख्या बढ़ाई जा रही है 


राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों का रेशनेलाइजेशन (तर्क संगत) करने के नाम पर जोरशोर से तैयारी चल रही है। शिक्षा का अधिकार कानून व एनसीईआरटी के सभी प्रावधानों को दरकिनार करते हुए कक्षा में छात्रंे की संख्या बढ़ाई जा रही है तथा विषयों के साप्ताहिक पीरियड घटाए जा रहे हैं। 1इस बीच हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वजीर सिंह और महासचिव सीएन भारती ने स्कूलों में रेशनेलाइजेशन की नीति का प्रबल विरोध किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अपनी खामियां छिपाने तथा नई भर्तियां करने से बचने के लिए प्रदेश की आंखों में धूल झोंक रहा है। शिक्षक नेताओं के अनुसार प्राथमिक विभाग में 45 बच्चों पर एक पद दिया जा रहा है, जबकि शिक्षा अधिकार कानून कहता है कि 30 बच्चों पर एक अध्यापक होगा। उन्होंने मांग की है कि अधिकतम 30 बच्चों व प्रति कक्षा/सेक्शन पर एक अध्यापक होना चाहिए। अपर प्राइमरी में 50 बच्चों तक एक सेक्शन तथा 100 बच्चों तक दो सेक्शन बनाए जा रहे हैं जबकि कानून 35 बच्चों के सेक्शन का है। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार 43 साप्ताहिक पीरियड तक एक ही अध्यापक का पद दिया जा रहा है व दो-दो विषयों (विज्ञान-गणित, हिंदी-संस्कृत, सामाजिक-अंग्रेजी) का वर्कलोड इकट्ठा डाला जा रहा है जबकि मास्टर के पहले साप्ताहिक 36 ही पीरियड थे। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक व हिंदी के साप्ताहिक पीरियड भी कम किए जा रहे हैं। विज्ञान एक प्रायोगिक विषय है, उसके केवल सप्ताह में पांच पीरियड दिए गए हैं। एनसीईआरटी/सीबीएसई सभी विषयों के आठ साप्ताहिक पीरियड देता है। सीएन भारती के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं की स्थिति तो बिल्कुल ही डावांडोल है। कक्षा 9 से 12वीं को पढ़ाने के लिए 32 हजार प्राध्यापक चाहिए जबकि केवल आठ हजार प्राध्यापक ही कार्यरत हैं। वजीर सिंह ने बताया कि 13-14 जुलाई को जींद में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है


Saturday, June 29, 2013

HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी


HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी

  



 भिवानी : बुधवार को मोबाइल पर एचटेट की उतर कुंजी ने खूब हड़कंप मचाया। लेकिन बुधवार को देर रात किए गए मिलान में यह उतर कुंजी फर्जी मिलने से बोर्ड अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इससे साफ हो गया है कि फर्जी उतर कुंजी के सहारे ही मासूम छात्रों को लाखों रुपये का चुना लगा दिया गया। बता दें कि बुधवार को एचटेट के आयोजन के दौरान पूरा दिन मोबाइल पर उतर कुंजी एसएमएस के जरिये उपलब्ध कराने का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। ये उतर कुंजियां ए से लेकर ई कोड तक के सभी प्रश्न पत्रों की थीं। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को उतर कुंजियां उपलब्ध करवाए जाने के बाद बुधवार देर रात अधिकारियों ने इनका मिलान किया। इस दौरान उतर कुंजियां फर्जी पाई गई।

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी ने कहा कि उतर कुंजियों का मिलान किया जा चुका है। परीक्षार्थियों के कब्जे से मिली उत्तरमाला एकदम नकली थी जिसके पीछे गैरसामाजिक तत्वों का हाथ था। इसकी विस्तार से जांच कर ली गई है। इसके आधार पर इस षड्यंत्र की रचना करने वालों तक पहुचने के उद्देश्य से ही एफआइआर दर्ज करवाई गई है


Sabhaar : Jagran (27 Jun 2013)

HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन


HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन



भिवानी : यदि आपने एचटेट के किसी भी लेवल के लिए परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो आपको रिजल्ट घोषणा का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। भले ही शिक्षा बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में देरी करे। जी हां, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट
के तीनों लेवल की उत्तर कुंजी ऑनलाइन करने का फैसला किया है। जल्द ही उत्तर कुंजी ऑनलाइन कर दी जाएंगी। इससे कोई भी परीक्षार्थी अपना आकलन खुद कर सकेगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पहली बार एचटेट के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की बुकलेट घर ले जाने
के लिए दी है। इससे पूर्व प्रश्न पत्र की बुकलेट को शिक्षा बोर्ड प्रशासन अपने पास जमा कर लेता था। उत्तर कुंजी ऑनलाइन होने से परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र का मिलान उतर कुंजी के साथ कर सकेंगे। इससे उन्हे खुद का आकलन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही यदि किसी परीक्षार्थी के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी कोई आशंका होती है तो भी उन्हे उत्तर कुंजी के उपलब्ध होने से काफी आसानी रहेगी। परीक्षार्थी द्वारा हल किए गए प्रश्न का आंकलन उत्तर कुंजी से करने के बाद यदि रिजल्ट भिन्न आता है तो वे पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। इधर
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के तीनों लेवल के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी है। तकनीकी रूप से यदि कोई खामी पाई जाती है तो उसका हल बोर्ड प्रशासन अपने स्तर पर करेगा, ताकि किसी छात्र के साथ कोई अन्याय न हो।
प्रदेश के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थियों को है इंतजार इस बार एचटेट में प्रदेश व आसपास के राज्यों के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें तीनों लेवल के परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है:- 

लेवल एक (पीआरटी)
परीक्षार्थी- 1, 23, 472
लेवल -2 (टीजीटी)
परीक्षार्थी- 1,64,288
लेवल-3 (पीजीटी)
परीक्षार्थी- 90,021

तीन-चार दिन में कुंजी होगी ऑनलाइन इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट घोषित करने में लगभग एक पखवाड़ा लग सकता है। उत्तर कुंजी तीन-चार में ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी और
परीक्षार्थियों को खुद का आकलन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी