Saturday, May 25, 2013

HTET 2013 Admit Card Download from 24th June / Website http//htet.nic.in


HTET 2013 Admit Card Download from 24th June / Website http//htet.nic.in

एचटीईटी के एडमिट कार्ड 24 जून से करें डाउनलोड

Haryana Teacher Eligibility Test News
May 25, 2013
गुड़गांव : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) 2012-13 के लिए एडमिट कार्ड इस बार पोस्ट के जरिए नहीं मिलेंगे, बल्कि 14 जून से एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट http//htet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से संबंधित पात्र आवेदकों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी दिश-निर्देश भी लिखे होंगे। एग्जाम की डेट्स लेवल थ्री, पीजीट के लिए 25 जून सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक, लेवल वन प्राइमरी टीचर के लिए 26 जून को सुबह 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक और लेवल-2 टीजीटी के लिए 26 जून को दोपहर 3 से 5:30 बजे तक होगी

For Teacher Eligibility Test Paper / Practice Exam Paper, You can Visit - http://syllabus123.blogspot.com

Kindly confirm details from Haryana Teacher Eligibility Test website / concerned authority.

HTET 2013 News / Admit Card Download


HTET 2013 News / Admit Card Download


Admit Card Download Start from 15th June 2013 (Confirm from website/ authority also)
Confirm your details till tomorrow

प्रदेश में 25 व 26 जून को होने वाली एचटेट परीक्षा में बैठने के लिए लेवल-2 टीजीटी वर्ग के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं जबकि लेवल-3 पीजीटी के लिए सबसे कम।

वर्ष 2011 में हुए एचटेट की अपेक्षा इस बार परीक्षा में कम आवेदकों ने भाग लिया है। एचटेट की परीक्षा में बैठने के लिए तीनों वर्गो में करीब 3 लाख 80 हजार आवेदकों ने अप्लाई किया है। जिसमें से लेवल-1 पीआरटी के लिए करीब 1 लाख 25 हजार, लेवल-2 टीजीटी के लिए करीब 1 लाख 63 हजार ने जबकि लेवल-3 पीजीटी के लिए सबसे कम करीब 92 हजार आवेदकों ने ही अप्लाई किया है



नई कंडीशन से घटी रुचि

अध्यापक भर्ती के नियमों में योग्यता संबंधी बदलाव की कंडीशन से इस बार वर्ष 2011 में हुए एचटेट की अपेक्षा पीजीटी व टीजीटी में आवेदकों ने कम अप्लाई किया है। सूत्रों के मुताबिक अध्यापक भर्ती बोर्ड ने अपने नियमों में बदलाव किया है जिसमें टीजीटी में एच्छिक विषय सहित स्नातक व पीजीटी के लिए बीएड योग्यता रखी है। जबकि पहले ये नियम नहीं थे। ऐसे में हजारों आवेदक नई कंडीशन के चक्कर में अप्लाई नहीं कर पाए। हालांकि दोनों ही मामलों पर विचार विमर्श होना अभी बाकी है।



15 जून से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

25 व 26 जून को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए वेबसाइट से डाउनलोड होने वाला एडमिट कार्ड अब जून महीने में 15 जून के आसपास डाउनलोड किया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक दो बार परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी व दोनों ही बार करीब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड आवेदकों को उपलब्ध कराने की योजना थी। अब परीक्षा के 10 दिन पहले विभाग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस संदर्भ में शेड्यूल जारी किया जाएगा।



कंफर्म पेज जमा कराने के लिए कल मौका
परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने के बाद बोर्ड ने उन आवेदकों को भी मौका दिया है जिन्होंने निर्धारित तिथि तक बैंक में अपनी फीस तो जमा करा दी थी, लेकिन समय पर फीस संबंधी विवरण विभाग की साइट पर अपलोड नहीं किया था। ऐसे आवेदकों की फीस अपलोड करने के लिए मौका दिया गया व 27 मई तक कंफर्म पेज विभाग के पास पहुंच जाने चाहिए




Tuesday, May 21, 2013

http://schooleducationharyana.gov.in Directorate of School Education, Haryana

Directorate of School Education, Haryana



Last Date of submission of Application Form: May 30, 2013

Directorate of School Education, Haryana invited application through registered post for 224 posts of Special Teachers / Resource Teachers of various categories on contract basis under Inclusive Education of Secondary Stage (IED-SS) on giving prescribed application form.

  
Special Educator (Mentally Challenged): 59 posts

Special Educator (Visually Challenged): 31 posts

Special Educator (Hearing Impaired): 134 posts

Age : 17-40 years,

Pay : Consolidated of Rs 18000/15000 per month.
  

How to Apply : Application in the prescribed format should be reached on or before is 30/05/2013 (Up to 5.00 PM) at Director General School Education, Haryana (IED-Cell), Shiksha Sadan, 6th Floor, Sector 5, Panchkula


Saturday, May 4, 2013

HTET 2013 - HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST


HTET 2013

BOARD OF SCHOOL EDUCATION, HARYANA, BHIWANI 



Fees for each level–  Rs. 600/- ( All candidates except SC &    Differently abled)
          Rs. 300/- ( SC & Differently Abled)


IMPORTANT DATES
1. Online Registration, uploading of images and
Downloading of e-challan for fee payment through
designated Banks
30/04/2013 to
14/05/2013
2. Last Date for Receipt of Payment by Banks 15/05/2013
3. Last Date (After Payment) for Final Submission 15/05/2013
4. Last Date for Printing of Confirmation Page 20/05/2013
5. Last Date for Receipt of Confirmation Page 20/05/2013


Important Dates
  1. Online Submission of application: 30.04.2013 to 14.05.2013.
  2. Last Date for Receipt of Confirmation Page with challan: 20.05.2013.
  3. Examination Fee to be deposited in authorised Bank: 15.05.2013.
  4. Download Roll No from Website: 25.05.2013.

HTET 2013 Exam dates are declared by Haryana Board in June 2013. The details of the application form will be announced soon.
HTET 2013 Exam Dates.
Online Registration, uploading of images and Downloading of e-Challan for fee payment through designated Banks: 30/04/2013 to 14/05/2013 -
Last Date for Receipt of Payment by Banks: 15/05/2013
Last Date (After Payment) for Final Submission: 15/05/2013
Last Date for Printing of Confirmation Page: 20/05/2013
Last Date for Receipt of Confirmation Page: 20/05/2013

SCHEDULE OF EXAMINATION

Sr. NoDate of TestCategoryTimingDuration
1.01.06.2013
(Saturday)
Level-III11:00 AM 
To 
12:30 PM
One-and-a-half hour
2.02.06.2013
(Sunday)
Level-I11:00 AM 
To 
12:30 PM
One-and-a-half hour
3.02.06.2013 
(Sunday)
Level-II2:30 PM 
To 
4:00 PM
One-and-a-half hour

HTET : ये कोर्स करने वाले नहीं दे सकेंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा


HTET : ये कोर्स करने वाले नहीं दे सकेंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा


HTET / Haryana Teacher Eligibility Test News Blog : http://joinhtet.blogspot.com

हरियाणा में भाषा अध्यापक का कोर्स करने वाले अब हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) नहीं दे सकेंगे। 

इन कोर्स धारकों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से गुहार लगाई है कि उनको एचटेट के लिए योग्य बनाया जाए।

बेरोजगार ओटी प्रशिक्षित अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शास्त्री और अन्य का कहना है कि ओटी (हिंदी, संस्कृत, पंजाबी) भाषा अध्यापकों के लिए एक विशेष कोर्स है। 

प्रदेश सरकार ने 1995 से 2002 तक भाषा अध्यापक कोर्स करवाया। 

करीब डेढ़ सौ उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर चुना जाता था। दाखिले से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी था। 

यह कोर्स करने वाले अधिकतर शिक्षक भर्ती हो गए मगर अभी भी 1500 बेरोजगार हैं। सरकार ने नियम बदल दिए तो इनकी भर्ती बंद हो गई। 

इस समय स्कूलों में गेस्ट टीचर के तौर पर करीब 1700 भाषा अध्यापक कार्यरत हैं। मगर नियम के कारण एचटेट में नहीं बैठ सकते। नतीजतन वे पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि स्कूलों में भाषा अध्यापक के जितने पद गेस्ट टीचर हैं उतने ही बेरोजगार हैं इसलिए उन्हें वहीं पर स्थायी नियुक्ति दी जाए। 

उन्होंने बताया कि इस कोर्स के बाद उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग एससीईआरटी के माध्यम से डाइटों में प्रशिक्षण दिया जाता था। 

इन डिप्लोमा धारकों को भाषा अध्यापकों की भर्ती में नियुक्त किया जाता रहा है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने यह कोर्स करने वालों को एडजस्ट कर दिया मगर हरियाणा में करीब डेढ़ हजार बचे हैं। 

निगम बदलने के कारण पैसे खर्च करने के बाद उनका किया कोर्स भी बेकार हो जाएगा और उनकी उम्र भी बढ़ रही है


News Source / Sabhaar :  Amar Ujala (5.5.2013)

HTET - Haryana Teacher Eligibility Test News







HTET - Haryana Teacher Eligibility Test News


HTET Exam schedule is changed

Please confirm details of the same from Board / Commision / Exam Authority