Saturday, August 31, 2013

Teacher Recruitment Scam in Haryana : ओमप्रकाश चौटाला पर कोर्ट का कड़ा रुख, कहा कब तक जमानत बढ़वाते रहोगे


Teacher Recruitment Scam in Haryana  : ओमप्रकाश चौटाला पर कोर्ट का कड़ा रुख, कहा कब तक जमानत बढ़वाते रहोगे


नई दिल्ली. शिक्षक भर्ती घोटाले में १० साल की सजा पा चुके इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की अंतरिम जमानत दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। हालांकि जमानत अवधि बढ़ाने के साथ ही अदालत ने साफ कर दिया कि ईलाज के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आए चौटाला को वापस जेल जाना ही होगा। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चौटाला के वकील व वरिष्ठ अधिवक्ता यूयू ललित और अमित साहनी से पूछा कि आखिर कब तक अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई जाएगी। अदालत के इस सवाल का चौटाला पक्ष जवाब नहीं दे सका।


इससे पहले चौटाला के स्वास्थ्य को लेकर एम्स के डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा गया है कि चौटाला का पेसमेकर से जुड़ा इलाज पूरा हो चुका है और अब उन्हें अस्पताल में रखे जाने की कोई जरूरत नहीं है। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने चौटाला के वकीलों से पूछा कि कब तक पूर्व मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत बढ़वाई जाएगी।

इस पर चौटाला के वकीलों ने केवल एक सप्ताह तक अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि चौटाला और उनके बेटे अजय समेत कई लोगों को शिक्षक भर्ती घोटाले में 10-10 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है


News Sabhaar : Bhaskar.com ( 31.8.2013)