Saturday, June 29, 2013

HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी


HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी

  



 भिवानी : बुधवार को मोबाइल पर एचटेट की उतर कुंजी ने खूब हड़कंप मचाया। लेकिन बुधवार को देर रात किए गए मिलान में यह उतर कुंजी फर्जी मिलने से बोर्ड अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इससे साफ हो गया है कि फर्जी उतर कुंजी के सहारे ही मासूम छात्रों को लाखों रुपये का चुना लगा दिया गया। बता दें कि बुधवार को एचटेट के आयोजन के दौरान पूरा दिन मोबाइल पर उतर कुंजी एसएमएस के जरिये उपलब्ध कराने का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। ये उतर कुंजियां ए से लेकर ई कोड तक के सभी प्रश्न पत्रों की थीं। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को उतर कुंजियां उपलब्ध करवाए जाने के बाद बुधवार देर रात अधिकारियों ने इनका मिलान किया। इस दौरान उतर कुंजियां फर्जी पाई गई।

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी ने कहा कि उतर कुंजियों का मिलान किया जा चुका है। परीक्षार्थियों के कब्जे से मिली उत्तरमाला एकदम नकली थी जिसके पीछे गैरसामाजिक तत्वों का हाथ था। इसकी विस्तार से जांच कर ली गई है। इसके आधार पर इस षड्यंत्र की रचना करने वालों तक पहुचने के उद्देश्य से ही एफआइआर दर्ज करवाई गई है


Sabhaar : Jagran (27 Jun 2013)

HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन


HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन



भिवानी : यदि आपने एचटेट के किसी भी लेवल के लिए परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो आपको रिजल्ट घोषणा का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। भले ही शिक्षा बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में देरी करे। जी हां, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट
के तीनों लेवल की उत्तर कुंजी ऑनलाइन करने का फैसला किया है। जल्द ही उत्तर कुंजी ऑनलाइन कर दी जाएंगी। इससे कोई भी परीक्षार्थी अपना आकलन खुद कर सकेगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पहली बार एचटेट के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की बुकलेट घर ले जाने
के लिए दी है। इससे पूर्व प्रश्न पत्र की बुकलेट को शिक्षा बोर्ड प्रशासन अपने पास जमा कर लेता था। उत्तर कुंजी ऑनलाइन होने से परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र का मिलान उतर कुंजी के साथ कर सकेंगे। इससे उन्हे खुद का आकलन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही यदि किसी परीक्षार्थी के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी कोई आशंका होती है तो भी उन्हे उत्तर कुंजी के उपलब्ध होने से काफी आसानी रहेगी। परीक्षार्थी द्वारा हल किए गए प्रश्न का आंकलन उत्तर कुंजी से करने के बाद यदि रिजल्ट भिन्न आता है तो वे पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। इधर
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के तीनों लेवल के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी है। तकनीकी रूप से यदि कोई खामी पाई जाती है तो उसका हल बोर्ड प्रशासन अपने स्तर पर करेगा, ताकि किसी छात्र के साथ कोई अन्याय न हो।
प्रदेश के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थियों को है इंतजार इस बार एचटेट में प्रदेश व आसपास के राज्यों के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें तीनों लेवल के परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है:- 

लेवल एक (पीआरटी)
परीक्षार्थी- 1, 23, 472
लेवल -2 (टीजीटी)
परीक्षार्थी- 1,64,288
लेवल-3 (पीजीटी)
परीक्षार्थी- 90,021

तीन-चार दिन में कुंजी होगी ऑनलाइन इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट घोषित करने में लगभग एक पखवाड़ा लग सकता है। उत्तर कुंजी तीन-चार में ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी और
परीक्षार्थियों को खुद का आकलन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी




Wednesday, June 26, 2013

HTET 2013 exam Paper Leaked : Lecturer among those held for cheating


HTET 2013 exam Paper Leaked : Lecturer among those held for cheating




See News -
CHANDIGARH: The modern methods of cheating and desperation for not missing a chance for a government job were evident during the entrance test of Haryana Teaching Eligibility Test (HTET) in the city.

Five persons including four girls and one government lecturer with Haryana education department were arrested for cheating and misleading the investigative agency during the HTET exam on November 6.

Interestingly, a government lecturer Sanjeev Kumar had hired a qualified girl Sonia for appearing on behalf of his wife Neelam of Panipat district. Accused Sanjeev is posted at Government Senior Secondary School (GSSS), Achina in Bhiwani district.

Police said when impersonator Sonia was nabbed on suspicious grounds; accused Sanjeev had provided a wrong cellphone number of parents of his wife Neelam, on whose behalf Sonia was appeared. The invigilator became suspicious about Sonia because she did not resemble the face on the roll number card of Neelam.

Accused Sonia has appeared in the examination centre in Government Model Senior Secondary School (GMSSS), Sector 22, and accused Sanjeev was apprehended from outside the school. Accused Sanjeev, Sonia and Neelam were produced in a local court and released on regular bails on Monday.

The wife of lecturer Sanjeev, Neelam was arrested from Panipat on Monday. Sub-inspector Rajeev Kumar said, "During questioning impersonator Sonia confessed that she was hired by Sanjeev for appearing in place of his wife."

Police have also established the identity of associates of Nisha Tushir and Sumit Devi, who were found cheating through their cellphones. Nisha and Sumit were apprehended on the basis of suspicion and the cellphones were recovered from their possession in examination centre in GMSSS-26.

Sub-inspector Baljinder Singh said, "Sumit was receiving text messages of answers from somewhere in Sonipat district and Nisha's cellphone was on during the exam." He said both accused girls have been sent to judicial custody,

Cops suspect HTET paper leak

Chandigarh police are suspecting that the question paper of HTET was leaked before examination. Investigation of one of the arrested accused girls, Sumit Devi of Sonipat, revealed that she was receiving SMSs containing answers from a youth while sitting in Sonipat on November 6. A senior cop said, "Scrutiny of cellphone of Sumit revealed that she did not send a single message. Thus, it's evident that the sender of the messages already knew the questions." He added, associates of both accused girls would be arrested shortly

News Source / Sabhaar : timesofindia.indiatimes.com




HTET : एचटेट का पेपर लीक, छात्रा गिरफ्तार


HTET : एचटेट का पेपर लीक, छात्रा गिरफ्तार
पांच में से तीन सेटों के उत्तर एक पर्ची पर लिखे मिले
•पुलिस में तीन के विरुद्ध मामला दर्ज




फतेहाबाद। हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) का पेपर लीक हो गया है। फतेहाबाद के एमएम कालेज में बुधवार को चेकिंग के दौरान एक परीक्षार्थी से पांच में से तीन सेटों के उत्तर एक पर्ची पर लिखे मिले। मिलान करने पर प्रश्न पत्र और तीनों सेटों के पर्ची पर लिखे उत्तर सही पाए गए। पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला कालेज में पहुंच गया। छात्रा को गिरफ्तार कर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
एमएम कॉलेज में बुधवार सुबह परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र के सुपरिंटेंडेंट ने शक के आधार पर एक छात्रा की तलाशी ली। उसके पास हाथ से लिखी एक पर्ची (आंसर की) मिली। इसमें प्रश्नपत्रों के पांच सेटों में से ‘ए, डी और ई’ तीन ग्रुप के हल प्रश्न पत्र मिले।
जानकारी के अनुसार छात्रा को डी ग्रुप का प्रश्नपत्र मिला था। दोनों का मिलान करने पर एकरूपता मिली। इसकी सूचना मिलते ही हिसार रेंज की कमिश्नर नीलम पी कासनी, उपायुक्त डॉ. साकेत कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त राजीव रतन, पुलिस कप्तान विकास धनखड़, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, थाना शहर प्रभारी गौरव शर्मा दल बल के साथ एमएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षार्थी बनीता पुत्री सुरेंद्र सिंह निवासी चरखी दादरी के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।


एमएम कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी से पकड़ी गई हस्त लिखित सामग्री





News Sabhaar : Amar Ujala (27.6.13)

Friday, June 21, 2013

hbse.nic.in HTET Admit Card / Hall Ticket : एचटेट: एडमिट कार्ड के साथ दिखाना होगा आईडी प्रूफ भी, बोर्ड ने जारी किए रोल नंबर


HTET Admit Card / Hall Ticket : एचटेट: एडमिट कार्ड के साथ दिखाना होगा आईडी प्रूफ भी, बोर्ड ने जारी किए रोल नंबर









HTET 2013 Haryana TET  hbse.nic.in Haryana Teachers Eligibility Test (HTET) Exam Date Notification Books | Study Materials Free Question Paper HTET 2013 Paper I and Paper II For Upper Primary (Class VI to VIII) and Lower Primary (Class I to V) Teachers Recruitment






To Download HTET 2013 Admit Card / Hall Ticket -  Click Here  

हिसार. हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वाले उम्मीदवारों को इस बार अपने साथ पहचान की कोई आईडी लेकर जानी होगी। बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर इस एडमिट कार्ड के साथ कोई पर्सनल आईडी भी दिखानी होगी। तभी उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।

बोर्ड की ओर से इस बार एचटेट की परीक्षा 25 व 26 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है। पहले दिन जहां पीजीटी (ग्रुप थ्री) की परीक्षा होगी, वहीं दूसरे दिन पीआरटी और टीजीटी कैटेगरी के एग्जाम होंगे।

एचटेट के परीक्षार्थियों के लिए अभी तक बोर्ड डाक के माध्यम से रोल नंबर जारी करता रहा है। लेकिन इस बार रोल नंबर की जगह ऑन लाइन एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जिसे विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। हालांकि इस एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी की फोटो और हस्ताक्षर हैं, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों को अपनी पहचान के लिए अलग से कोई आईडी लानी अनिवार्य की गई है। इस आईडी में वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी एक आईडी दिखानी होगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए लिया फैसला
सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग को बीते टेस्ट के दौरान अकसर यह शिकायत मिलती थी कि कुछ लोग धोखाधड़ी कर अपनी जगह किसी को और को टेस्ट में बैठा देते हैं।

दरअसल वे फार्म भरते समय उसमें नाम तो अपना लिखता थे लेकिन उस व्यक्ति की फोटो लगा देते थे जिसे अपनी जगह टेस्ट में बैठाना होता था। इसलिए वे पकड़ में नहीं आते थे। इसीलिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया कि एडमिट कार्ड के साथ एक अन्य पहचान पत्र भी परीक्षार्थियों से लिया जाए ताकि फर्जीवाड़े की गुंजाइश ही न बचे
************************************
Important to note : You must carry Photo I Card / ID Proof along with downloaded admit card to give HTET 2013 Exam




***************

HTET Download Admit Card : एचटेट (HTET) के एडमिट कार्ड (Admit Card) आज 14जून से हो जाएंगे अपलोड


HTET Download Admit Card : एचटेट (HTET) के एडमिट कार्ड (Admit Card) आज 14जून से हो जाएंगे अपलोड




अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जिन आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजे थे, उनकी अनुक्रमांक पर्चियां बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार से अपलोड की जा रही हैं।
पात्र परीक्षार्थी अपनी फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची (एडमिट कार्ड) इन वेबसाइट से आज से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक कारणों से परीक्षा में प्रवेश के पात्र नहीं बनते थे उनके अनुक्रमांक रोक लिए गए हैं। इस तरह के आवेदक अगर अपना कोई पक्ष रखना चाहते हैं तो वे 20 जून तक अपना पक्ष रख सकते हैं। आवेदकों को भी 20 जून तक अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे आवेदक अपने साथ अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र ले कर आएं

Teacher Selection in Haryana हरियाणा में 5061 शिक्षक बने मिडिल हेडमास्टर


हरियाणा में 5061 शिक्षक बने मिडिल हेडमास्टर

Teacher Selection in Haryana

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 5061 शिक्षकों को प्रमोट कर मिडिल स्कूल का हेडमास्टर बना दिया। प्रमोशन पाने वाले 5061 शिक्षकों में से विभाग ने 4888 शिक्षकों को स्टेशन भी मुहैया करा दिए हैं। शेष 173 मिडिल हेड को स्टेशन बाद में दिए जाएंगे। 
सभी मुख्याध्यापकों को 15 दिन के अंदर कार्य ग्रहण करना होगा। इन 4888 मुख्याध्यापकों में से 4160 मास्टर कैडर, 350 सीएंडवी हिंदी, 50 पंजाबी तथा 328 संस्कृत टीचर को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया गया है



HTET : एचटेट 2013 : परीक्षा से दस दिन पहले डाउनलोड होंगे एडमिट


HTET :  एचटेट 2013 : परीक्षा से दस दिन पहले डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड








प्रदेश में 25 व 26 जून को होने वाली एचटेट परीक्षा में बैठने के लिए लेवल-2 टीजीटी वर्ग के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं जबकि लेवल-3 पीजीटी के लिए सबसे कम।

वर्ष 2011 में हुए एचटेट की अपेक्षा इस बार परीक्षा में कम आवेदकों ने भाग लिया है। एचटेट की परीक्षा में बैठने के लिए तीनों वर्गो में करीब 3 लाख 80 हजार आवेदकों ने अप्लाई किया है। जिसमें से लेवल-1 पीआरटी के लिए करीब 1 लाख 25 हजार, लेवल-2 टीजीटी के लिए करीब 1 लाख 63 हजार ने जबकि लेवल-3 पीजीटी के लिए सबसे कम करीब 92 हजार आवेदकों ने ही अप्लाई किया है।

नई कंडीशन से घटी रुचि
अध्यापक भर्ती के नियमों में योग्यता संबंधी बदलाव की कंडीशन से इस बार वर्ष 2011 में हुए एचटेट की अपेक्षा पीजीटी व टीजीटी में आवेदकों ने कम अप्लाई किया है। सूत्रों के मुताबिक अध्यापक भर्ती बोर्ड ने अपने नियमों में बदलाव किया है जिसमें टीजीटी में एच्छिक विषय सहित स्नातक व पीजीटी के लिए बीएड योग्यता रखी है। जबकि पहले ये नियम नहीं थे। (More Update will provide you if any)

15 जून से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

25 व 26 जून को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए वेबसाइट से डाउनलोड होने वाला एडमिट कार्ड अब जून महीने में 15 जून के आसपास डाउनलोड किया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक दो बार परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी व दोनों ही बार करीब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड आवेदकों को उपलब्ध कराने की योजना थी। अब परीक्षा के 10 दिन पहले विभाग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस संदर्भ में शेड्यूल जारी किया जाएगा।



HTET / PGT Teacher Recruitment Haryana : फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये आवेदन करने वाला गिरफ्तार


HTET / PGT Teacher Recruitment Haryana  : फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये आवेदन करने वाला गिरफ्तार

मेवात में जून 2012 में पीजीटी (फिजिक्स) के लिए निकाली गई रिक्तियों के दौरान फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न करने वाले एक आवेदनकर्ता को थाना सारन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आवेदनकर्ता ने यह प्रमाणपत्र नंगला एंक्लेव पार्ट-1 स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य से बनवाया था। पुलिस ने एफआइआर में सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा के उपनिदेशक की शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य और तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को भी नामजद किया है।

मामले की जांच कर रहे एएसआइ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उन्हें पुलिस आयुक्त कार्यालय से आई डाक में उपरोक्त शिकायत मिली थी। उसे पंजीकृत करते हुए आरोपियों की पहली कड़ी आवेदनकर्ता रूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रूपेंद्र ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसने जून 2012 में मेवात में पीजीटी फिजिक्स पद के लिए निकली रिक्तियों के अनुसार आवेदन किया था। इसमें संबंधित विषय को पढ़ाने का चार वर्ष अनुभव प्रमाण पत्र चाहिए था। रुपेंद्र ने यह प्रमाण पत्र नंगला एंक्लेव पार्ट-1 स्थित केएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य केसी गौतम के जरिये बनवा लिया।

बनाए गए अनुभव प्रमाण पत्र को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने सत्यापित भी कर दिया। राजीव कुमार इन दिनों मेवात में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर हैं। साक्षात्कार के दौरान जो अध्यापक रुपेंद्र का इंटरव्यू ले रहा था, उसने जब अनुभव प्रमाण पत्र देखा तो वह सकपका गया। इंटरव्यू लेने वाले अध्यापक ने रुपेंद्र से कहा कि जिस स्कूल का यह अनुभव प्रमाण पत्र हैं, वहां फिजिक्स विषय की पढ़ाई ही नहीं होती तो फिर प्रमाण पत्र कैसे बनवा लिया। वहीं से मामले की जांच शुरू हो गई।

जांच होते-होते बृहस्पतिवार को पुलिस तक पहुंची। जांच अधिकारी एएसआइ लक्ष्मण ने बताया कि रुपेंद्र को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। दूसरा आरोपी केसी गौतम अभी जांच में शामिल नहीं हुआ है


News Source / Sabhaar : Jagran (22 Jun 2013)