..तो जल्द होंगे एचटेट
(HTET 2012 - Haryana Taecher Eligibility Test : New HTET Exam will be soon)
भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में फेल या वंचित रहने वाले प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को जल्द ही दोबारा मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार इस बार जल्द ही एचटेट करवाने की तैयारी कर रही है। साल में एक बार होने वाला यह टेस्ट इस बार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले करवाने की तैयारी चल रही है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक उम्मीदवार शामिल हों, इसके लिए एक बार फिर से सरकार एचटेट जल्द से जल्द करवाने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को हिदायत जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में दो दिन बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और नई समय सारिणी बनाई जाएगी। इससे पूर्व शिक्षा बोर्ड प्रशासन एचटेट जून व जुलाई माह में करवाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन अब यह टेस्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून माह के प्रथम सप्ताह में करवाया जा सकता है। यहां बता दें कि बगैर एचटेट सर्टिफिकेट के कोई भी उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में नहीं आवेदन कर सकता है। नवंबर 2011 में संपन्न हुए एचटेट में प्रदेश के लगभग पांच लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और करीब साढ़े चार लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे। लेकिन इनमें से करीब साढ़े तीन लाख उम्मीदवार फेल हो गए थे। लेकिन शिक्षा बोर्ड प्रशासन अब फेल होने वाले व नए उम्मीदवारों को एक बार फिर से एचटेट में बैठने का मौका देने जा रहा है।
News : Jagran (29.3.12)
No comments:
Post a Comment