Friday, February 21, 2014

HTET 2014 : HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST 2013-14 RESULT DECLARED http://htet.nic.in

HTET 2014 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013-14 के नतीजे वेबसाइट http://htet.nic.in पर जारी .

HTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

चंडीगढ। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पाजता परीक्षा 2013-14 परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित हो गया हैं। एचटेट परीक्षा में लेवल-1 (प्राईमरी टीचर) परिणाम 6.35 प्रतिशत रहा है। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा मे 6.31 प्रतिशत परिणाम रहा है तथा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में 6.11 प्रतिशत परिणाम रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ केसी. भारद्वाज ने यहां बताया कि इस परीक्षा में 336874 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमे से 21111 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि 117630 पुरूष परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे जिनमे से 7566 पुरूष उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 219244 महिला परीक्षार्थी इस परीक्षा मे प्रविष्ट हुई थी जिनमे से 13545 महिलाएं उत्तीर्ण हुई हैं। अध्यक्ष ने आगे बताया विंलेवल-1 (प्राईमरी टीचर) परीक्षा मे 110375 परीक्षार्थी प्रविष्ट &द्दह्ल;हुए थे, जिनमे से 7010 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा मे 134453 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमे से 8480 परीक्षार्थी पास हुए हैं तथा लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 92046 परीक्षार्थी हुए थे। जिनमे से 5621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा के सचालन और परीक्षा परिणाम तैयार करनें मे पूर्ण गोपनीयता व पारर्दशिता बर ती गई हैं तथा परिणाम कई स्तरों पर जांच उपरांत ही घोषित किया गया हैं। बोर्ड सचिव डॉ अशज सिंह आईएएस ने इस परिणाम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि लेवल-1 (प्राईमरी टीचर ) परीक्षा मे 69495 महिला परीक्षार्थी प्रविष्ट हुई थी, जिनमे से 4328 उत्तीर्ण हुई हैं। लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा में 91709 महिला परीक्षार्थी प्रविष्ट हुई थी। जिनमे से 5487 उत्तीर्ण हुई है&द्दह्ल; तथा लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 58040 महिला परीक्षार्थी प्रविष्ट हुई थी। जिनमे से 3730 उत्तीर्ण हुई हैं।

Answer Key is Given on following link :-http://htet.nic.in/htetapp/Welcome.aspx
 Answer Key For Level 1


विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

http://htet.nic.in/htetapp/Welcome.aspx

परिणाज देखने के लिए यहां क्लिक करें।

http://htet.nic.in/htetapp/Online/ViewResultInput.aspx

No comments:

Post a Comment