Tuesday, May 8, 2012

HTET : पात्र अध्यापकों की सामूहिक गिरफ्तारियां


HTET : पात्र अध्यापकों की सामूहिक गिरफ्तारियां


रोहतक : मांगों को लेकर पात्र अध्यापकों ने रविवार को रोहतक में महाबलिदान रैली की। सेक्टर-छह में हुई इस रैली के बाद सभी पात्र अध्यापकों ने जब आत्मदाह करने के लिए आइएमटी चौक की तरफ कदम बढ़ाए तो पुलिस ने उनको सामूहिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। उनको बसों में बैठाकर ले जाया गया। बाद में जमानत पर उनको छोड़ दिया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने ऐलान किया कि उनका संघर्ष मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। रविवार सुबह रैली की शुरुआत शहीद मंजीत मोर को श्रदांजलि अर्पित करते हुए की गई। रैली के मंच से सभी वक्ताओं ने नारेबाजी कर जमकर भड़ास निकाली। वहीं रैली स्थल पर भीएंबुलेंस, चिकित्सक दल, फायर ब्रिगेड व दंगा नियंत्रक वाहनों की सुविधा मुहैया कराई गई थी। संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बिना पात्रता परीक्षा पास किए 4 वर्ष का शैक्षिक अनुभव रखने वाले शिक्षकों को अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करना अप्रत्यक्ष रूप से अतिथि अध्यापकों को नियमित करना है। सरकार के इसी फैसले के विरोध में रविवार को संघ के बैनर तले प्रदेश के पात्र अध्यापकों ने रैली में भाग लिया। उनकी सभी मांगे जायज हैं। वहीं पात्र अध्यापक संघ की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली के कारण पात्र अध्यापकों को संघर्ष करना पड़ रहा है। जब तक उनकी मांगे मानी नहीं जाती वे किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे








No comments:

Post a Comment