Sunday, May 20, 2012

HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक


HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक

बेरोजगार बीएड अध्यापक फ्रंट की एक अहम बैठक स्थानीय रैड क्रास भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष कुलवंत फूलेवाला के नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान फूलेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीईटी टेस्ट समाप्त कर सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर टीईटी टेस्ट को समाप्त कर अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।


फ्रंट ने शिक्षा मंत्री द्वारा नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दिए गए ब्यान का स्वागत भी किया। इस बैठक में अशोक कुमार, दीपईदर सिंह, रविंदर कुमार, नरिदर कुमार, राजविंदर कौर, बबीता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

News : Jagran ( 20.5.12)

No comments:

Post a Comment