Tuesday, May 22, 2012

HTET :शिक्षकों के अनुभव को मिलेगा एक मौका


HTET :शिक्षकों के अनुभव को मिलेगा एक मौका

Haryana Teacher Eligibility Test News : 

सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने वाली है। इसमें शिक्षा विभाग ने पहले से अनुबंध आधार पर लगे शिक्षकों भती होने का एक मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में आरटीई को लागू होने के कारण सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। 

इसके लिए सरकार की ओर से प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने घोषणा किया था कि अनुभव के आधार पर भर्ती होने वाले शिक्षकों को एक बार ही मौका मिलेगा। जबकि पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले प्रतिभागियों पर यह नियम लागू नहीं होगा

 भुक्कल ने कहा था कि शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा आरंभ होने वाली भर्ती प्रक्रिया में केवल एक बार ही अनुभव के आधार पर भर्ती का विकल्प रखा गया है। इस विकल्प के आधार पर भर्ती होने वाले शिक्षक को हर हाल में 2015 तक पात्रता परीक्षा उतीर्ण करनी होगी। यह विकल्प भी बोर्ड की केवल पहली भर्ती के दौरान लागू होगा, इसके बाद होने वाली भर्तियों में पात्रता परीक्षा के नियम को अनिवार्य तौर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्रता परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों की विभिन्न मांगों पर हरियाणा सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया है। जिसके चलते पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले शिक्षकों की विभिन्न मांगों को मान भी लिया गया है। उन्होंने हरियाणा में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षक संगठनों का कहना है कि लंबे समय से शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पहली वरीयता देने चाहिए।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले शिक्षा विभाग ने हजारों की संख्या में गेस्ट टीचर नियुक्त किया था। इस दौरान जिस स्कूल पर शिक्षकों की कमी थी वहां पर वहां पर डीईओ व संबंधित अधिकारियों ने उन्हें नियुक्त कर दिया था। बाद में यह सरकार को उन्हें हटाने में विरोध का सामाना करना पड़ा। इसी दौरान गेस्ट टीचर कोर्ट चले गए। इसक बाद शिक्षा विभाग ने आदेश दिया कि जो गेस्ट टीचर जहां कार्य कर रहा है वहां पर तैनात रहेगा। सरकार इन शिक्षकों को अब भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने पर पहल कर रही है। इसी के तहत यह प्रावधान किए जा रहे है


News : Hindustan Live (22.5.12)

No comments:

Post a Comment