Monday, May 28, 2012

CTET / HTET / PSTET : Another recruitment of teachers under HC lens

CTET / HTET PSTET : Another recruitment of teachers under HC lens

SSA Chandigarh Recruitment News :

Chandigarh Yet another recruitment of teachers by the UT Administration has come under the scanner of the Punjab and Haryana High Court.
For allegedly allowing “less qualified” teachers from Punjab and Haryana to compete for the posts of JBT teachers in Chandigarh, the High Court has asked the UT Administration to explain.

Also, notices have been issued to Punjab, Haryana, National Council for Teachers Education (NCTE); Director, State Institute of Education; and Secretary, Sarva Shiksha Abhiyan Society. The notices were issued on a joint petition filed by as many as 53 candidates contesting for the JBT posts.

Issuing notices, the High Court has made it clear that the final claim of the petitioners will be subject to the outcome of the petition filed by them.

The petitioners have demanded setting aside of the decision of Chandigarh Administration for opening and allowing the candidates from Haryana and Punjab who have cleared Teacher Eligibility Test (TET) of their respective states to compete for the posts of JBT teachers on contract basis. An advertisement to this effect was issued by the administration on March 13.

Advocate A P S Shergill, counsel for the petitioners, has submitted that the decision to allow teachers from Punjab and Haryana for the JBT posts is totally contrary to the principles of law and against the basic criteria of appointment that is required to be followed.

Shergill contended that as per rules, the candidates who had cleared the Central Teachers Eligibility Test (CTET) were eligible to compete for the posts of JBT teachers in any Union Territory. The petitioners submitted that teachers from Punjab and Haryana who had cleared TET were “less qualified” than those who had cleared CTET.

Levelling serious allegations, Shergill said the babus of Chandigarh Administration were trying to accommodate their favourites from Punjab and Haryana in the administration by “illegally” allowing them to compete for the posts of JBT teachers.

The petitioners have also submitted that the UT Administration has allowed teachers from Punjab and Haryana contrary to the NCTE norms.

Raising an alternative demand, the petitioners have sought directions from the High Court to “Haryana and Punjab to allow the CTET candidates to participate in the selection process in their respective states at par with their own state-level TET selection process if their candidates are allowed to compete in the present selection process”.

The petitioners have submitted that candidates from Chandigarh are not allowed to compete for JBT posts in Punjab and Haryana since the states emphasise domicile.

“Punjab and Haryana governments are not allowing CTET cleared candidates from Chandigarh or other parts of India, because they are following the NCTE rules which UT is not following,” read the petition.

The respondents have been given time till the first week of July to respond to the allegations levelled by the petitioners.

Teachers recruitment in Chandigarh under HC scanner


Teachers recruitment in Chandigarh under HC scanner

CHANDIGARH: The recent recruitment of teachers by the Chandigarh administration has come under the scanner of Punjab and Haryana High Court after a petition was filed against it.

The High Court has sought explanation from the UT administration for allegedly allowing “less qualified” teachers from neighbouring Punjab and Haryana to compete for the posts of JBT teachers advertised by the administration on March 13.

HC has also issued notices to Punjab, Haryana, National Council for Teachers Education( NCTE), Director, and Secretary of Sarva Shiksha Abhiyan (SSA). A joint petition has been filed by as many as 53 candidates who had contested for JBT posts.

The petitioners have even demanded that decision of UT administration to allow Punjab and Haryana candidates who cleared Teacher Eligibility Test(TET) of their concerned states should be annulled.

The petitioners counsel, Advocate APS Shergill, submitted that UT’s decision to allow the teachers from neighbouring states is in complete contrast to the principles of law and against the basic criteria of appointment.

Shergill said that since Chandigarh is under central government , the candidates who had cleared the Central Teachers Eligibility Test(CTET) were eligible for the posts of JBT teachers in any UT.  The petitioners have also submitted that teachers from Punjab and Haryana who had cleared TET were less qualified.

Shergill even said that Chandigarh babus had been trying to accommodate their own favourites from Punjab and Haryana using illegal means to allow them for the posts of JBT teachers. Apart from that, it has also been submitted that the decision to allow teachers from Punjab and Haryana is contrary to the NCTE norms.

The petitioners have raised an alternative demand as well, that if the candidates from Punjab and Haryana to allowed to participate in the recruitment with their state level TET, then CTET candidates should also be allowed to participate in recruitment in the two states.

The candidates from Chandigarh are not allowed for JBT posts in Punjab and Haryana as the two states emphasize domicile for their respective states.

The petition reads, “Punjab and Haryana governments are not allowing CTET cleared candidates from Chandigarh or other parts of India, because they are following the NCTE rules which UT is not following.”

The respondents have to reply till the first week of July.


Source : .punjabnewsline.com (28.5.12)

Thursday, May 24, 2012

HTET : टीईटी पास को मिलेगी प्राथमिकता



HTET : टीईटी पास को मिलेगी प्राथमिकता ! चारवर्ष के अनुभव कोछूट बरकरार रहेगी



•पात्र अध्यापक संघ का आमरण अनशन समाप्त
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा टीचर भरतीमें टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(टीईटी) पास को प्राथमिकता मिलेगी! यह आश्वासन मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पात्र अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में दिया। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि चार वर्ष के अनुभव वाले टीचरों को टीईटी से छूट बरकरार रहेगी। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी एमएस चोपड़ा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर पंचकूला शिक्षा सदन के बाहर संघ का चल रहा आमरण अनशन भी देर रात समाप्त करवा दिया। मुख्यमंत्री के साथ बात करने के बाद संघ के अनिल अहलावत ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ की मांग मान ली है कि भरती में पात्र अध्यापकों को प्राथमिकता दी जाएगी। भरती में 60:40 के अनुपात की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है, लेकिन किस तरह से वरीयता मिलेगी, बाद में बताया जाएगा। प्राथमिकता कैसे मिलेगी, इसके लिए अफसरों के साथ बात करने के बाद हल निकाला जाएगा। भरती में पात्र अध्यापकों की स्क्रीनिंग सेछूट की मांग को भी मुख्यमंत्री ने मना कर दिया। बातचीत से पहले मुख्यमंत्री ने शर्त रख दी थी कि पहले अनशन समाप्त करने की हां भरो, उसके बाद ही बातचीत करेंगे सीएम के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा भी थे। अनिल अहलावत ने बताया कि सीएम ने कहा कि आरटीई में ही चार साल के अनुभव वाले टीचरों को टीईटी से छूट देनेका प्रावधान है और कानूनविदों से विचार विमर्शकरने के बाद ही यह छूट दी गई है। यह छूट एक बार के लिए ही दी गई है। अहलावत ने कहा कि प्राथमिकता का आश्वासन मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अनशन खुलवाने के लिए विनोद शर्मा और एमएस चोपड़ा को भेजा। 

Tuesday, May 22, 2012

HTET :शिक्षकों के अनुभव को मिलेगा एक मौका


HTET :शिक्षकों के अनुभव को मिलेगा एक मौका

Haryana Teacher Eligibility Test News : 

सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने वाली है। इसमें शिक्षा विभाग ने पहले से अनुबंध आधार पर लगे शिक्षकों भती होने का एक मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में आरटीई को लागू होने के कारण सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। 

इसके लिए सरकार की ओर से प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने घोषणा किया था कि अनुभव के आधार पर भर्ती होने वाले शिक्षकों को एक बार ही मौका मिलेगा। जबकि पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले प्रतिभागियों पर यह नियम लागू नहीं होगा

 भुक्कल ने कहा था कि शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा आरंभ होने वाली भर्ती प्रक्रिया में केवल एक बार ही अनुभव के आधार पर भर्ती का विकल्प रखा गया है। इस विकल्प के आधार पर भर्ती होने वाले शिक्षक को हर हाल में 2015 तक पात्रता परीक्षा उतीर्ण करनी होगी। यह विकल्प भी बोर्ड की केवल पहली भर्ती के दौरान लागू होगा, इसके बाद होने वाली भर्तियों में पात्रता परीक्षा के नियम को अनिवार्य तौर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्रता परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों की विभिन्न मांगों पर हरियाणा सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया है। जिसके चलते पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले शिक्षकों की विभिन्न मांगों को मान भी लिया गया है। उन्होंने हरियाणा में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षक संगठनों का कहना है कि लंबे समय से शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पहली वरीयता देने चाहिए।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले शिक्षा विभाग ने हजारों की संख्या में गेस्ट टीचर नियुक्त किया था। इस दौरान जिस स्कूल पर शिक्षकों की कमी थी वहां पर वहां पर डीईओ व संबंधित अधिकारियों ने उन्हें नियुक्त कर दिया था। बाद में यह सरकार को उन्हें हटाने में विरोध का सामाना करना पड़ा। इसी दौरान गेस्ट टीचर कोर्ट चले गए। इसक बाद शिक्षा विभाग ने आदेश दिया कि जो गेस्ट टीचर जहां कार्य कर रहा है वहां पर तैनात रहेगा। सरकार इन शिक्षकों को अब भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने पर पहल कर रही है। इसी के तहत यह प्रावधान किए जा रहे है


News : Hindustan Live (22.5.12)

Sunday, May 20, 2012

HTET qualifiers resort to Gandigiri, give traffic lessons to motorists

HTET qualifiers resort to Gandigiri, give traffic lessons to motorists


HANDIGARH: In a bid to intensify their stir against the Haryana government, the members of Patra Adhyapak Sangh, a body of qualifiers of Haryana state eligibility test on Saturday resorted to Gandhigiri and taught motorists, the traffic rules, outside the education directorate in Panckula here on Saturday.

Meanwhile, the fast unto death started by 21 such protesting members entered the fourth day. The protesters also burnt the effigy of director, secondary education to express their resentment.

Around 1 lakh qualifiers of HTET (Haryana Teacher Eligibility Test ), a test conducted by Haryana Board are protesting against the government move of waiving off the condition related to test for the recruitment of teachers. Targeted to accommodate 15,000 guest teachers currently working in government schools, the Haryana government had amended the rule in the month of April this year.

We are an educated class and can not take law in our hands, hence we decided to resort to this kind of agitation. Today we have cleaned windscreens of cars and have educated the drivers about road safety rules. So far as our fast until death is concerned, it has entered the fourth day and we shall not withdraw until government withdraw its move of HTET waiver in teachers recruitment,'' Rajinder Sharma, the state president of Patra Adyapak Sangh, said.

"If government cannot withdraw the move, then it must give an employment to the post of lecturers, professors or recruit us to the Haryana civil services (HCS) and give us time of four years to qualify the written tests or interviews," added Sharma.


News : timesofindia.indiatimes.com (20.5.12)

HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक


HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक

बेरोजगार बीएड अध्यापक फ्रंट की एक अहम बैठक स्थानीय रैड क्रास भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष कुलवंत फूलेवाला के नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान फूलेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीईटी टेस्ट समाप्त कर सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर टीईटी टेस्ट को समाप्त कर अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।


फ्रंट ने शिक्षा मंत्री द्वारा नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दिए गए ब्यान का स्वागत भी किया। इस बैठक में अशोक कुमार, दीपईदर सिंह, रविंदर कुमार, नरिदर कुमार, राजविंदर कौर, बबीता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

News : Jagran ( 20.5.12)

HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी



HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी



पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर शनिवार को पात्र अध्यापक संघ के सदस्य आमरण अनशन करते हुए


पंचकूला, 19 मई (निस)। पात्र अध्यापक संघ  द्वारा शिक्षकों की भर्ती में चार वर्ष के अनुभव पर पात्रता परीक्षा से छूट के मुद्दे को लेकर यहां सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर चल रहा पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों का आमरण अनशन आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। पात्र अध्यापकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष स्वरूप पहले सड़क से गुजरती हुई कारों को रोक कर उनके शीशे साफ किए और बाद में शिक्षा निदेशक का पुतला जलाया
आज आमरण अनशन पर बैठने वाले अध्यापकों में प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रधान गुरदीप सिंह, करनाल के प्रधान हरविन्द्र, पानीपत के प्रधान रविन्द्र शर्मा, सिरसा के प्रधान नानक, कैथल के प्रधान जसबीर, अशोक शास्त्री, मनोज पहल, तरूण सेठी, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

News : dainiktribuneonline.com (20.5.12)

Friday, May 18, 2012

HTET : Condition of 4 Haryana Teacher Eligibility Test protestors deteriorates



HTET : Condition of 4 Haryana Teacher Eligibility Test protestors deteriorates
चार हरयाणा टेट  पास अभ्यर्थीयों की हालत बेहद गंभीर -
AMBALA/PANCHKULA: The health condition of four protestors, who are sitting on fast unto death in front of Siksha Sadan at Panchkula, deteriorated on Friday.

The protesters, who have qualified Haryana Teacher Eligibility Test (HTET), have been demanding withdrawal of Haryana Service Rule-2012.


As per these rules, any person can apply for the post of teacher even without qualifying the test.

The government has given a time of five years to the appointed teachers to qualify the test. Around 1.25 lakh youths, who have already qualified the test, are up in arms against the new rules, said Rajender Sharma, president, Haryana Patar Adhyapk Sangh.


News : timesofindia.indiatimes.com (19.5.12)

Tuesday, May 8, 2012

HTET : जेबीटी व बीएड कॉलेजों की दुकानें बंद होंगी !



HTET : जेबीटी व बीएड कॉलेजों की दुकानें बंद होंगी !

दयानंद शर्मा, चंडीगढ़ हरियाणा में जेबीटी व बीएड कॉलेजों के नाम पर चल रही दुकानें जल्द बंद हो सकती हैं। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रामकिशोर को कड़ी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि चार सप्ताह में इस विषय पर सही जांच व दोषी कॉलेजों के खिलाफ कार्यवाही की स्टेटस रिपोर्ट में पेश नहीं की तो निदेशक को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रामकिशोर अवमानना नोटिस पर खंडपीठ के समक्ष पेश हुए थे । हाईकोर्ट ने जुलाई में एनसीटीई को निर्देश दिया था कि वह हरियाणा में चल रहे जेबीटी व बीएड कॉलेजों का निरीक्षण कर उसकी जांच हाई कोर्ट में सौंपे। फर्जीवाड़े में संलिप्त व नियमों के खिलाफ चल रहे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई कर विस्तृत रिपोर्ट दे। सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने कोर्ट को बताया था कि सरकार से बगैर अनापत्ति पत्र के चल रहे जेबीटी व बीएड कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एनसीटीई को लिखा था लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। तय समय के बाद भी रिपोर्ट पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक को तलब किया था


News : Jagran (9.5.12)
Source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-02-14

HTET : पात्र अध्यापकों की सामूहिक गिरफ्तारियां


HTET : पात्र अध्यापकों की सामूहिक गिरफ्तारियां


रोहतक : मांगों को लेकर पात्र अध्यापकों ने रविवार को रोहतक में महाबलिदान रैली की। सेक्टर-छह में हुई इस रैली के बाद सभी पात्र अध्यापकों ने जब आत्मदाह करने के लिए आइएमटी चौक की तरफ कदम बढ़ाए तो पुलिस ने उनको सामूहिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। उनको बसों में बैठाकर ले जाया गया। बाद में जमानत पर उनको छोड़ दिया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने ऐलान किया कि उनका संघर्ष मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। रविवार सुबह रैली की शुरुआत शहीद मंजीत मोर को श्रदांजलि अर्पित करते हुए की गई। रैली के मंच से सभी वक्ताओं ने नारेबाजी कर जमकर भड़ास निकाली। वहीं रैली स्थल पर भीएंबुलेंस, चिकित्सक दल, फायर ब्रिगेड व दंगा नियंत्रक वाहनों की सुविधा मुहैया कराई गई थी। संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बिना पात्रता परीक्षा पास किए 4 वर्ष का शैक्षिक अनुभव रखने वाले शिक्षकों को अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करना अप्रत्यक्ष रूप से अतिथि अध्यापकों को नियमित करना है। सरकार के इसी फैसले के विरोध में रविवार को संघ के बैनर तले प्रदेश के पात्र अध्यापकों ने रैली में भाग लिया। उनकी सभी मांगे जायज हैं। वहीं पात्र अध्यापक संघ की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली के कारण पात्र अध्यापकों को संघर्ष करना पड़ रहा है। जब तक उनकी मांगे मानी नहीं जाती वे किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे








Saturday, May 5, 2012

HTET Haryana : पात्र अध्यापकों की बलिदान रैली आज


HTET Haryana : पात्र अध्यापकों की बलिदान रैली आज

रोहतक, जागरण संवाद केंद्र :

पात्र अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बलिदान रैली छह मई को रोहतक के सेक्टर छह के मैदान में होगी। प्रदेश भर के हजारों पात्र अध्यापक राजीव गांधी स्पोटर्स कांपलेक्स के सामने सुबह 10 बजे होगी।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम अहलावत ने बताया कि महज शैक्षणिक अनुभव के आधार पर पात्रता परीक्षा में छूट देना एक लाख पात्र अध्यापकों के साथ धोखा है। 


पिछले चार साल से जो पात्र अध्यापक रोजगार के सपने देख रहे थे। उनके सपनों को प्रदेश सरकार ने चकनाचूर कर दिया। सर्विस रूल-2012 अध्यापकों की भर्ती के लिए काला कानून है। सरकार के इस फैसले व कानून के विरोध में रविवार को रोहतक में बलिदान रैली करेगा और इस कानून को वापस करवाकर ही दम लेगा। पात्र अध्यापक इस लड़ाई में अपना आत्मदाह करने को भी तैयार है। 

अहलावत ने कहा कि अब तक सरकार चार बार पात्रता परीक्षा आयोजित कर चुकी है। जिनमें पास एक लाख से भी अधिक पात्र अध्यापकों की फौज खड़ी है। लेकिन सरकार ने इन अध्यापक के रोजगार के प्रति गंभीर नहीं है। जिस सरकार ने पात्रता परीक्षा का नियम बनाया वही सरकार अब पात्रता परीक्षा में छूट देने पर मजबूर क्यों हुई। शिक्षा व्यवस्था में योग्यता प्राप्त करने में छूट देना उचित नहीं है। पात्र अध्यापक संघ सरकार के इस फैसले का विरोध करेगा। प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रधान प्रेम अहलावत ने कहा कि पात्र अध्यापक रोहतक रैली में बलिदान देने के लिए तैयार हैं। इसीलिए संघ सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द स्थायी भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए और इस भर्ती में सिर्फ पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों को ही मौका मिले

News : Jagran (5.5.12)

Friday, May 4, 2012

HTET Haryana : पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की धमकी



HTET Haryana : पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की धमकी

भिवानी, 4 मई (हप्र)। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर लंबे समय से कार्यरत अतिथि अध्यापकों को 31 मार्च को पदमुक्त करने की बजाए उनको नई भर्ती में शामिल करने, उनके कार्यकाल को आगामी भर्ती तक बढ़ाने व शार्टसूचि को खत्म करने के विरोध में पात्र अध्यापक संघ के बैनर के नीचे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग तीस हजार युवा कल 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह करेंगे
पात्र अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार को अपने ये निर्णय वापस न लेने पर सरकार से सीधा संघर्ष करने की घोषणा की है।

यह बात हरियाणा पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने केनाल विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार स्थाई भर्ती न करके कोर्ट की अवमानना के साथ-साथ पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। प्रदेश सरकार पहले तो पात्रता परीक्षा लेने से पीछे हट रही थी तो उनके आंदोलनों के चलते दबाव आया तो जानबूझ कर पात्रता परीक्षा आयोजित की लेकिन उत्तीर्ण युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा नहीं की है
उन्होंने बताया कि वे पात्र अध्यापकों की मांगों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, केन्द्रिय शिक्षा प्रभारी मंत्री कपिल सिब्बल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया लेकिन केवल कोरे आश्वासन ही मिल पाए हैं जिससे सरकार की शिक्षा नीति पर सवालिया निशान लग गया है
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्याालयों में भाषा सहित अन्य शिक्षकों के रिक्त पदों पर वर्ष 2005-2006 में मात्र एक सत्र के लिए दिल्ली व राजस्थान की तर्ज पर डीग्रीधारी शिक्षकों की भर्ती की थी लेकिन बाद में वे सरकार पर दबाव बनाते चल गए और सरकार भी उनको पदमुक्त कर उनके स्थान पर नई भर्ती नहीं कर पाई है जिससे तीन बार एक ही विषयों में पात्रता उत्तीर्ण कर चुके पात्रता धारकों में प्रदेश सरकार की लचर प्रणाली से रोष बना हुआ है। पात्र अध्यापक संघ ने दो वर्ष पूर्व ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अतिथि अध्यापकों की भर्ती में बरती गई अनिमियतताओं व सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर पर रोक लगाने की मांग की।
पात्र अध्यापक संघ ने कहा कि संघ ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को वापस लेने के लिए कल 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह करने का निर्णय लिया है जिसमें अब तक प्रदेश के लगभग तीस हजार पात्रता शिक्षकों ने पंजीकरण करवा लिया है और वे सभी पांच मई को रोहतक में पहुंच जाऐंगे। उनके साथ अनेक प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद थे।


News : Denik Tribune ( 4.5.12)
******************************
It is really tragic, Why Government conducted TET Exam and when qualified teachers  are available then why they are recruited.


I personally felt -
Suicide is not a good thing and alternatives should be used. In every state people are in state of confusion regarding TET exam (It is conducted to implement RTE to make qualified teachers and there are certain norms like weightage of TET marks in selection, But when it is not used select teachers then why TET exam)

Thursday, May 3, 2012

HTET : हड़बड़ाहट में बना दिए थे टीचर सर्विस रूल्स !



HTET : हड़बड़ाहट में बना दिए थे टीचर सर्विस रूल्स ! 


कर्मचारी संघों के विरोध पर वापस लिए नए नियम

•सर्कुलेशन से मंत्रियों के कराए थे हस्ताक्षर
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। तेरह साल पुराने हरियाणा स्टेट एजूकेशन स्कूल कैडर सर्विस रूल्स खत्म कर नए नियम बनाने में हरियाणा मंत्रिमंडल ने जितनी तेजी दिखाई, उतनी ही तेजी से नियमों में बदलाव का फैसला भी करना पड़ा। नियमों को लेकर सरकार की हड़बड़ाहट का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि नए नियमों को मंजूरी दिलाने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक तक नहीं बुलाई गई, बल्कि सर्कुलेशन के जरिए मंत्रियों से एक-एक कर हस्ताक्षर कराए गए।
तेजी से बने नए नियमों में तीन मुख्य बातें पुराने नियमों से अलग थीं। पहली- चयनित टीचरों को रेगुलर नियुक्ति के बजाय कांट्रैक्ट पर रखा जाएगा। एक-एक साल के कांट्रेक्ट पर पांच साल के बाद संतोषजनक सर्विस के आधार पर टीचरों को नियमित किया जाना था। कांट्रेक्ट के दौरान आधा वेतन, छुट्टियां समाप्त, प्रतिपूर्ति आदि भी कम थे। दूसरी- टीचर भरती के लिए टीचर एलिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास की अनिवार्यता समाप्त कर चार साल का टीचिंग अनुभव जरूरी बनाया गया। तीसरी- कांट्रेक्ट की शर्तों में 12 सप्ताह से अधिक समय की गर्भवती महिला को प्रसूति के बाद ही ज्वाइन करवाना।
नए नियमों पर जब मंत्रियों के हस्ताक्षर करवा लिए गए, तब स्कूल शिक्षा विभाग ने टीईटी टेस्ट से छूट देने के मामले की फाइल फिर से मंत्रिमंडल सचिव (मुख्य सचिव) के पास भेजी, क्योंकि केंद्र सरकार ने आरटीई के तहत टीचर नियुक्ति के लिए टेस्ट पास होना जरूरी कर दिया है। मुख्य सचिव ने यह फाइल मुख्यमंत्री के पास न भेजते हुए शिक्षा विभाग को लौटा दी और 11 अप्रैल को नए नियम अधिसूचित कर दिए गए।

अमर उजाला में जब नए नियमों के बारे में खबरें प्रकाशित हुई तो टीचर संघों ने नियमों का विरोध शुरू कर दिया। आखिर 12 दिन बाद सरकार ने रूल्स में संशोधन का फैसला कर नियमों को पलट दिया। ब सिर्फ टीईटी टेस्ट पास से छूट की शर्त बरकरार है, हालांकि इस बारे में भी प्रदेश के सवा लाख टेस्ट पास बेरोजगारों ने भी |धमकी दे रखी है कि नियम नहीं बदले जाने पर 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा



News : Amar Ujala (3.5.12)
***********************
Relaxation in HTET is still a problem and HTET qualified candidates candidates are heavily upset with this issue.

HTET : ठेके पर नहीं होगी टीचरों की नियुक्ति



HTET : ठेके पर नहीं होगी टीचरों की नियुक्ति


•हरियाणा में टीचर भरती नियमों में बदलाव
•शिक्षक संघ कर रहे थे भरती नीति का विरोध


•अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में टीचरों की नियुक्ति अब ठेके पर न होकर नियमित आधार पर होगी। 12 हफ्ते की गर्भवती आवेदकों को भी नियुक्ति देने का फैसला कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा स्टेट एजूकेशन स्कूल कैडर सर्विस रूल्स में इन दोनों शर्तों में संशोधन को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में टीचर भरती नियमों में बदलाव के संबंध में अमर उजाला ने 21 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रदेश में शिक्षक संघ नियमों में बदलाव का विरोध जताने लगे थे। शिक्षक संघों के दबाव को देखते हुए सरकार ने नियमों में संशोधन का फैसला लिया है। हालांकि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) से दी गई छूट का फैसला अभी जस का तस है संशोधित किए गए दो नियमों को भी अभी अधिसूचित किया जाना है प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की नियुक्ति अनुबंध के बजाय नियमित तौर पर करने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 11 अप्रैल को नए नियम अधिसूचित किए थे। इसके तहत एक-एक साल करके पांच साल तक कांट्रेक्ट पर नियुक्ति करने के बाद टीचरों को नियमित किया जाना था। पांच साल तक टीचरों को केवल बेसिक पे और ग्रेड पे ही मिलने थे और छुट्टी भी सिर्फ एक महीने में एक ही मिलनी थी। अब रेगुलर नियुक्ति होने पर पहले दिन से पूरा वेतन मिलेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नियमों से उस शर्त को भी हटाने का फैसला किया है जिसमें 12 सप्ताह से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को प्रसूति से पहले कांट्रेक्ट पर नियुक्ति नहीं देना तय किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए जल्द ही 15 हजार टीचरों की नियुक्ति की जाएगी।


News : Amar Ujala (2.5.12)

Tuesday, May 1, 2012

HTET : Haryana bends again, withdraws rule related to pregnant women


HTET : Haryana bends again, withdraws rule related to pregnant women

Regarding Recruitment of Teachers in Haryana : -

CHANDIGARH: Under fire from all the quarters, especially the aspirant teachers who have qualified Haryana Teacher eligibility test (HTET), the Haryana government on Tuesday struck off the condition wherein a woman candidate carrying 3 month or more pregnancy shall be held ineligible for recruitment of teacher.

While announcing this, the government also re-notified the announcement while saying that the teachers shall be recruited on regular basis instead of contractual basis as announced last month.

While mystery over Haryana government's decision of relaxing the norms related to HTET qualifying test for recruitment of teachers in the times of come. Demanding immediate withdrawl of this condition, the STET and HTET qualified teachers have threatened to resort to mass immolations on May 6.

It may be recalled that the Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda and his government were under fire from cross sections of society after it announced to disqualify the women candidates carrying a pregnancy of 3 and more months. Even as the aspirants were yet to come to the terms of this decision, the government had slapped another condition that the teachers shall be appointed on contract basis and their services shall be regularized after 5 years.

This clearly shows the rule of babudom in Haryana. The chief minister is just acting on an advice by the officers which is resulting into resentment among teaching faculty. Infact, the government's stand is changing more faster then the curriculam of government schools,'' Anil Vijh, the Ambala cantt MLA and leader of BJP legislative party in Haryana Vidhan Sabha said.

Though, the politicians categorically blamed Hooda and his team for lack of foresight in making announcement. They, however, kept mum when asked about their stand on the 17,000 guest teachers who are apparently protected by government after the Punjab and Haryana High Court had asked Haryana to relieve them.

News : Times of India (1.5.12)

HTET Haryana : छह मई पात्र अध्यापकों की आत्मदाह की चेतावनी


HTET Haryana : छह मई पात्र अध्यापकों की आत्मदाह की चेतावनी


रोहतक। सरकार की वादाखिलाफी और नई शिक्षक भर्ती नियम के विरोध में अब पात्र अध्यापक एक मई की बजाए छह मई को राजीव गांधी स्टेडियम में सामूहिक आत्मदाह करेंगे। दो से पांच मई तक प्रदेश के सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के निवास स्थान पर जाकर आत्मदाह के कारण बताएंगे


सोमवार को पात्र अध्यापक संघ की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जो लगातार चार बार पात्रता परीक्षा में बैठकर इसे पास नहीं कर पाए उनको अध्यापक लगाकर सरकार हरियाणा शिक्षा व्यवस्था का जनाजा निकालने की तैयारी कर रही है। ये हरियाणा की जनता के लिए शुभ संकेत नहीं है


 उन्होंने कहा कि सरकार ने एक मई की रैली करने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण उनको रैली स्थगित करना पड़ी। उन्होंने बताया कि अब रैली छह मई को राजीव गांधी स्टेडियम में होगी। रैली के संघ के सदस्य सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। उन्होंने बताया कि संघ दो मई से पांच मई तक विधायक, मंत्रियों व सांसद से मिलकर रैली में पात्र अध्यापक द्वारा आत्मदाह किए जाने के कारणों के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद सरकार के इस काले कानून को वापिस लेने के लिए दबाए बनाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।

News : Amar Ujala (1.5.12)