Thursday, July 24, 2014

RTE हरियाणा में RTE ऐक्ट 12वीं तक बढ़ेगा

हरियाणा में RTE ऐक्ट 12वीं तक बढ़ेगा



 


चंड़ीगढ़ : हरियाणा की शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की उप समिति ने अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया है और इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। भुक्कल ने कहा कि देशभर के स्टेक होल्डर्स से सलाह-मशविरा करने के बाद उनकी अध्यक्षता में सब कमिटी ने पाया कि हर उम्र के छात्रों का असेसमेंट किया जाना चाहिए, जिससे किसी भी उम्र में छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि सरकार राइट टु एजुकेशन ऐक्ट का विस्तार 12वीं तक बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। मालूम हो कि इस समय यह व्यवस्था केवल 8वीं तक ही है।

भुक्कल ने कहा कि नो डिटेंशन की नीति छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार लाने में सहायता नहीं कर रही है। यदि हम छात्रों को उनके प्रदर्शन के अनुसार फेल नहीं करते हैं तो उस स्थिति में छात्रों, टीचर और पैरंट्स में से किसी का भला नहीं होगा। फिर इससे मेधावी छात्र खुद को प्रोत्साहित महसूस नहीं करेंगे। इस तरह छात्रों के लिए परीक्षा और मूल्यांकन के सिस्टम को अपनाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से टीचरों और छात्रों का उत्तरदायित्व भी तय हो जाएगा।

News Sabhaar : नवभारत टाइम्स | Jul 22, 2014, 07.27PM IST


No comments:

Post a Comment