Friday, February 24, 2012

HTET - Haryana Teacher Eligibility Test - Unemployed Teachers Demanded Recruitement

मांगों को लेकर पात्र अध्यापकों ने जताया रोष
(HTET - Haryana Teacher Eligibility Test - Unemployed Teachers Demanded Recruitement)


भास्कर न्यूजत्नकैथल 
पात्र अध्यापक संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों व अन्य पात्र अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को किसान व खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला को उनके आवास पर मांग पत्र सौंपा। 
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जसबीर गुज्जर ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की ओर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने सरकार से अध्यापकों की नियमित भर्ती करने, रिक्त 25 हजार पदों को विज्ञापित करने, एसएस मास्टर की चयनसूची जारी करने की मांगें रखी गई। 
इस बारे में शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की ओर से अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने पात्र अध्यापकों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समझ रखेंगे। उधर पात्र अध्यापकों ने कलायत हलका विधायक रामपाल माजरा को भी मांग पत्र सौपा।

News - Bhaskar Kaithal (21.2.12)


No comments:

Post a Comment