Friday, March 9, 2012

HTET Haryana : Criticizing for eligibility exam in Promotions



पदोन्नति में पात्रता परीक्षा लगाने की आलोचना की


(HTET Haryana : Criticizing for eligibility exam in Promotions )


जींद, जासंकें : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने पदोन्नति में अध्यापक पात्रता परीक्षा की शर्त लगाए जाने पर चिंता प्रकट की है। वही संगठन ने शिक्षकों के मुद्दों पर विधिवत मंच तैयार करने का आग्रह किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व उप महासचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सेवा नियमों में पदोन्नति में पात्रता परीक्षा की शर्त नहीं है। फिर भी 37 प्राथमिक शिक्षकों की गणित मास्टर पर पदोन्नति पात्रता परीक्षा पास न होने की शर्त लगाते हुए रोकी गई है। उल्लेखनीय है कि 37 प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग भी हो चुकी थी, लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी पदोन्नति आदेश न जारी होने पर सूचना मिली है कि पात्रता परीक्षा की शर्त लगाकर उनकी पदोन्नतियां रोकी गई है। शिक्षकों नेताओं ने आशंका व्यक्त की कि भविष्य में प्राध्यापक व मुख्याध्यापक पदों पर भी यह शर्त लगाई जा सकती है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा व शिक्षक से जुडे़ गंभीर मसले हैं। उन पर विभाग व सरकार ने व्यापक चर्चा हेतु विधिवत मंच तैयार किया जाना चाहिए। शिक्षक नेताओं ने कहा कि एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हालत अनुसार फैसले लेने व सभी मुद्दों पर चर्चा हेतु 18 मार्च को जींद में बुलाई गई है।

News : Jagran

No comments:

Post a Comment