Saturday, April 14, 2012

HTET : पात्र अध्यापकों का मंडलस्तरीय प्रदर्शन कल



HTET : पात्र अध्यापकों का मंडलस्तरीय प्रदर्शन कल

अंबाला, वरिष्ठ संवाददाता : चाल साल तक शिक्षण कार्य करने वालों को बिना पात्रता परीक्षा पास किए नौकरी के लिए आवेदन योग्य ठहराने के सरकारी फैसले के खिलाफ पात्र अध्यापक संघ ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। संघ ने पॉलिसी में किए गए परिवर्तन को अतिथि अध्यापकों के लिए बनाई गई कूटनीति करार दिया है। उन्हें नौकरी के लिए पात्रता परीक्षा से छूट देने की सरकारी घोषणा के विरोध में 15 अप्रैल को मंडलस्तरीय प्रदर्शन की घोषणा की गई है

मंडल सलाहकार तिलकराज की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार पात्र अध्यापक 15 अप्रैल को छावनी के इंदिरा पार्क में एकत्रित होंगे। यहां से वे विभिन्न बाजारों में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पात्र अध्यापकों के साथ प्रदेश सरकार छलावा कर रही है। सरकार की ओर से 20 मार्च को भर्ती का जो शेड्यूल जारी किया गया था, उस पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को बचाने के लिए सर्विस रूल में ही बदलाव कर दिया है। जो शिक्षक चार साल तक पढ़ाने का अनुभव प्रमाण पत्र लाने में सफल होगा, उसे भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की घोषणा की गई है, जो कि गलत है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अतिथि अध्यापकों को पात्रता परीक्षा और इंटरव्यू में 24 नंबर की छूट देने के राज्य सरकार के एलान को खारिज कर दिया था। अब सरकार अतिथि अध्यापकों को सीधे तौर से लाभ नहीं दे सकी, तो उन्हें कूटनीति के जरिये लाभ दिया जा रहा है। इसका पात्र अध्यापक संघ पुरजोर विरोध करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं


News : Jagran

No comments:

Post a Comment