Sunday, April 15, 2012

HTET : अपात्र शिक्षकों को भर्ती लेने का विरोध


HTET : अपात्र शिक्षकों को भर्ती लेने का विरोध

गुड़गांव। शिक्षक भर्ती में अपात्र अध्यापकों को शामिल करने के सरकार के फैसले के विरोध में शनिवार को पात्र अध्यापकों ने अपने प्रमाण-पत्रों की शव यात्रा निकाल उनका दहन करने का निर्णय लिया है

अध्यापक संघ ने सरकार पर अपात्र अध्यापकों को जानबूझ कर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख पात्र अध्यापकों के कैरियर से खिलवाड़ करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। शनिवार को स्थानीय कमला नेहरू पार्क में आंदोलन की रूपरेखा का खाका खींचने के लिए बुलाई गई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पात्र अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुदीप राठी ने कहा कि रविवार को सभी पात्र अध्यापक अपने प्रमाण-पत्रों की शव यात्रा निकाल कर उनका दहन करेंगे। प्रमाण-पत्र दहन के बाद मंडलायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

राठी ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो शिक्षा व्यवस्था की पोल खेली जाएगी। जल्दी ही प्रदेश के पात्र अध्यापक यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निवास पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है। प्रदेश में चालीस हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। इसके अतिरिक्त प्राइमरी स्कूलों में 25 हजार से अधिक अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि सरकार साक्षात्कार के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करती है। जबकि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे पड़ोसी राज्यों में साक्षात्कार की बजाय लिखित परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षक भर्ती के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाना चाहिए

News : Amar Ujala ( 15.4.12)

No comments:

Post a Comment