Saturday, June 29, 2013

HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी


HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी

  



 भिवानी : बुधवार को मोबाइल पर एचटेट की उतर कुंजी ने खूब हड़कंप मचाया। लेकिन बुधवार को देर रात किए गए मिलान में यह उतर कुंजी फर्जी मिलने से बोर्ड अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इससे साफ हो गया है कि फर्जी उतर कुंजी के सहारे ही मासूम छात्रों को लाखों रुपये का चुना लगा दिया गया। बता दें कि बुधवार को एचटेट के आयोजन के दौरान पूरा दिन मोबाइल पर उतर कुंजी एसएमएस के जरिये उपलब्ध कराने का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। ये उतर कुंजियां ए से लेकर ई कोड तक के सभी प्रश्न पत्रों की थीं। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को उतर कुंजियां उपलब्ध करवाए जाने के बाद बुधवार देर रात अधिकारियों ने इनका मिलान किया। इस दौरान उतर कुंजियां फर्जी पाई गई।

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी ने कहा कि उतर कुंजियों का मिलान किया जा चुका है। परीक्षार्थियों के कब्जे से मिली उत्तरमाला एकदम नकली थी जिसके पीछे गैरसामाजिक तत्वों का हाथ था। इसकी विस्तार से जांच कर ली गई है। इसके आधार पर इस षड्यंत्र की रचना करने वालों तक पहुचने के उद्देश्य से ही एफआइआर दर्ज करवाई गई है


Sabhaar : Jagran (27 Jun 2013)

No comments:

Post a Comment